पुलिस रवैये के विरोध सीआरएसयू छात्रों ने किया प्रदर्शन
Updated: Jan 29, 2025, 21:04 IST

सीआरएसयू रजिस्ट्रार लवलीन ने बताया कि उनके लिए छात्र हित सर्वपरि है। जो घटनाक्रम हुआ है, उसके बारे मे जिला प्रशासन तथा विश्वविद्यालय प्रशासन का अवगत करवा दिया है। जिसकी जांच की जा रही है। एसपी ने मामले की जांच डीएसपी जितेंद्र राणा को जांच सौंपी है। बुधवार को डीएसपी जितेंद्र राणा सीआरएसयू चौकी पहुंचे और ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों से रात के मामले को लेकर बयान दर्ज किए। चौकी प्रभारी एएसआई सुलतान सिंह ने बताया कि देर रात को छात्र रजिस्ट्रार के आवास के बाहर धरना देकर नारेबाजी कर रहे थे। विश्वविद्यालय के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की सूचना पर पहुंचे थे। चीफ वार्डन को नही जानते थे। छात्र समस्यों को लेकर सीआरएसयू के छात्र कैंपस के पार्क में एकत्रित हुए। छात्रों ने कहा कि रात को छात्र अपनी समस्याओं को लेकर कैंपस में विरोध कर रहे थे। उसी दौरान पुलिसकर्मी वहां पर पहुंचे और छात्रों के साथ धक्का-मुक्की की। जब चीफ वार्डन छात्रों के बीच मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की और उन्हें अपने साथ पुलिस चौकी ले गए। जिसकी शिकायत सीआरएसयू प्रशासन ने एसपी से की थी। जिसके बाद छात्र प्रदर्शन करते हुए रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे और राज्यपाल को संबोधित अपना ज्ञापन रजिस्ट्रार लवलीन कौर को सांैपा। छात्रों ने मांग की कि सीआरएसयू में बिना अनुमति के पुलिस एंट्री बैन की जाए।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024