Pal Pal India

सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर डकैती करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने सुरक्षाकर्मियों को गंभीर चोटें भी मारीं
 
 सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर डकैती करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार 
गुरुग्राम, 5 फरवरी  एक कंपनी में सुरक्षाकर्मियों को बंधकर बनाकर उनके साथ मारपीट करने और डकैती करने के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कम्पनी के गोदाम से काफी मात्रा में बिजली का सामान गाड़ी में लोड करके ले गए। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने सोमवार को बताया कि आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड है।
बता दें कि 2 फरवरी 2024 को आयरियो कंस्ट्रक्शन कंपनी के गोदाम के एक गार्ड ने पुलिस थाना सेक्टर-56 में शिकायत देकर कहा कि यह सेक्टर-58 में आयरियो के गोदाम में सुरक्षाकर्मी की नौकरी करता है। एक-दो फरवरी 2024 की रात को 6-7 लडक़े कंपनी के गोदाम का गेट कूदकर घुस गए। दो लडक़ों ने उसे व उसके एक अन्य साथी सुरक्षाकर्मी को बंधक बना लिया। उन्हें गंभीर चोटें मारी एवं कम्पनी के गोदाम से काफी मात्रा में बिजली का सामान गाड़ी में लोड करके ले गए। इस शिकायत पर थाना सेक्टर-56 में केस दर्ज किया गया।
अपराध शाखा डीएलएफ फेज-4 की प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार टीम ने आरोपियों को सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर गंभीर चोटें मारकर डकैती करने की वारदात को अंजाम देने वाले 7 आरोपियों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान अनुज उर्फ कालू, सागर उर्फ भोली, पवन, अकरम अंसारी, हारून, नियाजउद्दीन उर्फ नियाजु व नाजिम के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी अकरम अंसारी, हारून व नाजिम को गुर्जर चौक सेक्टर-65 गुरुग्राम से, आरोपी नियाजउद्दीन को न्यू पालम विहार, गुरुग्राम से तथा आरोपी अनुज, सागर व पवन को फरीदाबाद से काबू किया गया। आरोपी नियाजुद्दीन की उम्र लगभग 45-वर्ष है। अन्य सभी आरोपियों की उम्र करीब 30-35 वर्ष है।
अनुज उर्फ कालू निवासी गांव खेड़ी गुजरान फरीदाबाद, सागर उर्फ भोली निवासी गांव नगला एनक्लेव फरीदाबाद, पवन निवासी गांव मोती नगर जिला एटा (उत्तर-प्रदेश) हाल पता गांव नगला एनक्लेव फरीदाबाद, अकरम अंसारी निवासी गांव पूजा कॉलोनी जिला गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश) हाल पता गुज्जर चौक सेक्टर-65 गुरुग्राम, हारून निवासी गांव शेरगढ़ निवासी बरेली (उत्तरप्रदेश) हाल पता गुज्जर चौक सेक्टर-65 गुरुग्राम, नियाजउद्दीन उर्फ नियाजु निवासी महालक्ष्मी गार्डन निवासी गुरुग्राम, नाजिम निवासी गांव शेरगढ़ बरेली (उत्तरप्रदेश) हाल पता गुज्जर चौक सेक्टर-65 गुरुग्राम के रूप में हुई है।