Pal Pal India

गुरुद्वारा के पाठी ने अपनी पत्नी के प्यार की परीक्षा लेने के लिए ब्लेड से किया लहूलुहान

 
सिरसा, 29 दिसंबर। जिले के गांव मुसाहिब वाला गुरुद्वारा के पाठी ने गुरुद्वारे में ही अपनी पत्नी के प्यार की परीक्षा लेने के लिए उसे ब्लेड से लहूलुहान कर दिया । उसने अपनी पत्नी से कहा कि अगर तुम्हारे मुंह से चीख निकली तो मैं समझूंगा कि तुम मुझे प्यार नहीं करती। पाठी पति को अपने प्यार विश्वास दिलाने के लिए पत्नी दर्द सहती रही पर आवाज तक नहीं निकाली । वह बेहोश हो गई। होश आने पर पीडि़ता ने अपने पिता को फोन करके सारी घटना की जानकारी दी । जिसके बाद उसका पिता अपनी बेटी के ससुराल पहुंचा और उपचार के लिए उसे लेकर अस्पताल पहुंचा। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस कार्रवाई के लिए अस्पताल पहुंची। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पंजाब के मानसा निवासी 21 वर्षीय युवती की शादी सिरसा जिला के गांव अलीका निवासी जगतार सिंह के साथ हुई थी। पीडिता ने बताया कि उसका पति गांव मुसाहिब गांव के गुरुद्वारा में पाठी का काम करता है। गत दिवस वह अपने पति के पास गुरुद्वारे में आई थी। इस दौरान उसका पति उसे कहने लगा कि तू मुझे कितना प्यार करती है। महक ने जवाब दिया बहुत ज्यादा। पीडिता का कहना है कि उसका पति कहने लगा कि मैं तुझे चोटें मारूंगा और देखता हूं कि तुम चीखती हो या नहीं, अगर तुम चीखी तो यह समझूंगा कि तूं मुझे प्यार नहीं करती। पति जगतार सिंह ने अपने हाथ में एक ब्लेड लिया और महक का हाथ पकडकर वार करने लगा। पति को अपने प्यार का विश्वास दिलाने के लिए पत्नी दर्द सहती रही और मुंह से आवाज तक नहीं निकाली। ब्लेड के सैकड़ों वार से महक लहुलुहान होकर बेहोश हो गई। पीडिता का कहना है कि इसके बाद उसके पति ने कपड़े से फर्स पर गिरा खून साफ कर दिया। होश आने पर उसने अपने पिता को फोन किया और सारी बात बताई।