कोटपूतली में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत
Mar 21, 2025, 13:55 IST

डीएसपी राजेंद्र बुरड़क ने बताया कि कार में सवार श्रद्धालु दिल्ली से खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे के समय कार में कुल सात लोग मौजूद थे। मृतकों की पहचान रेखा (पत्नी नरेंद्र सिंह जाट), पार्थ (8 वर्ष, पुत्र सुनील कुमार) और कामेरा (पत्नी हरेंद्र) के रूप में हुई है, जो सभी मेरठ के निवासी थे। गंभीर रूप से घायल यात्रियों में ज्योति जाट (34) निवासी खाना खेड़ा, मेरठ; रश्मि जाट (35) और हिमांशु जाट (38) निवासी थाना पलवल, हरियाणा; तथा हेमराज गुर्जर (22) निवासी थाना पाटन, जिला सीकर शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पनियाला पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने चार घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर कर दिया।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024