Pal Pal India

पंजाब में 50 ग्रेनेड आने का बयान देकर फंसे नेता प्रतिपक्ष बाजवा, पुलिस ने की पूछताछ

 
 पंजाब में 50 ग्रेनेड आने का बयान देकर फंसे नेता प्रतिपक्ष बाजवा, पुलिस ने की पूछताछ
 चंडीगढ़, 13 अप्रैल  पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने राज्य में ग्रेनेड आने का दावा किए जाने के बाद पुलिस ने रविवार को उनसे पूछताछ की। बाजवा के इस बयान पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कई सवाल उठाए हैं। मान
ने कहा कि राज्य में दशहत फैलाने वालाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रविवार को बाजवा के दावा और पुलिस की पूछताछ को लेकर पंजाब की राजनीति में यह मुद्दा गरमाया रहा और दिनभर हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। पुलिस ने कई घंटे तक बाजवा के आवास को घेरकर रखा। मुख्यमंत्री भगवंत मान भी इस मुद्दे काे लेकर फ्रंट पर आ गए हैं।
दरअसल, प्रतिपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने एक टीवी चैनल पर साक्षात्कार के दौरान दावा किया था कि अब पंजाब पुलिस लोगों को प्रोटेक्ट नहीं करती। शाम 7 बजे के बाद तो पुलिस खुद को प्रोटेक्ट करने में लग जाती है। अब मनोरंजन कालिया के घर पर अटैक होकर हटा है। मुझे पता चला है कि 50 बम आए हैं। पता नहीं, यह जानकारी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को है या नहीं। 18 बम चले हैं, जबकि 32 अभी बचे हैं।
बाजवा के इस बयान काे लेकर पंजाब सरकार ने उन्हें घेरा। राज्य की आम आदमी पार्टी की सरकार ने कहा कि बाजवा के पास यह जानकारी कहां से आई है। क्योंकि यह पंजाब की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। रविवार को पंजाब पुलिस की एक टीम एआईजी रवजोत ग्रेवाल के नेतृत्व में बाजवा के चंडीगढ़ आवास पर पहुंची। पुलिस उनसे पूछताछ कर इन ग्रेनेडों के बारे में पता लगाना चाहती थी।
जानकारी के अनुसार बाजवा आज अपने क्षेत्र कादियां जाने वाले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें फोन कर कहा कि वह कहीं न जाएं। घर पर ही रुकें। उनके कुछ सवाल करने हैं। इसके कुछ देर बाद ही पुलिस बाजवा के घर पहुंच गई थी। यहां उनसे कुछ देर के लिए सवाल-जवाब किए गए। जानकारी के अनुसार पुलिस काे कोई संताेषजनक जवाब नहीं मिला।
काउंटर इंटेलिजेंस की एआईजी रवजोत ग्रेवाल ने बताया है कि उनकी ही अगुवाई में यह कार्रवाई की गई है। बाजवा ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है कि आखिर ग्रेनेड आने के बारे में उन्हें यह जानकारी कहां से मिली है।
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक वीडियो जारी कर बाजवा से उनके बयान का हिसाब मांगा है। मान ने कहा है कि उनके पास ग्रेनेड आने की इन्फॉर्मेशन आई कहां से है। मान से सवाल किया कि क्या पाकिस्तान से उनके सीधे कनेक्शन हैं, जो आतंकवादी उनसे सीधे फोन पर बात कर रहे हैं। वे बता रहे हैं कि उन्होंने कितने बम भेजे हैं। ये सूचना न इंटेलिजेंस के पास है, न केंद्र सरकार से आया है, लेकिन इतने बड़े विपक्ष के नेता के पास कैसे आई है। उन्होंने कहा कि यदि बाजवा के पास ऐसी सूचना थी तो उनकी जिम्मेदारी थी कि पंजाब पुलिस को बताते कि यहां पर बम हैं। क्या वह इंतजार कर रहे थे कि बम फटे और लोग मरें और उनकी राजनीति चलती रहे। अगर यह झूठ है तो क्या वह पंजाब में ऐसी बातें कर दहशत फैलाना चाहते हैं। उनके ऐसे कौन से सोर्स हैं, जो उन्हें सीधे ऐसी सूचना दे रहे हैं और ऐसा नहीं है तो वह दहशत फैला रहे हैं और इस पर बहुत बड़ा एक्शन लिया जाएगा।
पुलिस कार्रवाई के बाद मीडिया से बातचीत में प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि मैं सीएलपी नेता हूं। जिम्मेदार पद है। यहां 10-15 सालों से माहौल खराब है। मैंने एक टीवी के लिए इंटरव्यू दिया था जो कि आज प्रसारित हुआ है। मुझे मेरे सोर्स ने जानकारी दी कि 50 बम पंजाब में आए। इनमें से 18 चल चुके हैं। उनमें से एक अटैक मनोरंजन कालिया के घर हुआ है। ऐसे में मुझे अलर्ट रहना चाहिए। मेरे पिता पर भी हमला हुआ था।