साप्ताहिक शेयर समीक्षाः उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
Mar 16, 2025, 13:09 IST

सोमवार से गुरुवार के बीच हुए कारोबार के दौरान बीएसई के लार्जकैप इंडेक्स में 0.80 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई। इस इंडेक्स में शामिल कंपनी में से जोमैटो, विप्रो, इन्फो एज इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, मैक्रोटेक डेवलपर्स, एलटी माइंडट्री और इंफोसिस के शेयर बड़ी गिरावट का शिकार हो गए। दूसरी ओर सन फार्मास्यूटिकल, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, अडाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में तेजी का रुख बना रहा।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स पिछले सप्ताह के कारोबार के बाद 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में रिलैक्सो फुटवियर्स, एलटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, द रैम्को सीमेंट्स, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, एस्ट्रल और इंडियन बैंक शामिल हैं। दूसरी ओर, ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, टाटा कम्युनिकेशंस और सोलर इंडस्टरीज (इंडिया) के शेयरों में साप्ताहिक आधार पर बढ़त दर्ज की गई।
पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान बीएसई का स्मॉल कैप इंडेक्स सबसे अधिक 5 प्रतिशत की गिरावट का शिकार हो गया। इस इंडेक्स में शामिल केआर रेल इंजीनियरिंग, कॉफी डे एंटरप्राइजेज, ऑर्किड फार्मा, वेरंडा लर्निंग सॉल्यूशंस, जय कॉर्प, जेनसोल इंजीनियरिंग, ईकेआई एनर्जी सर्विसेज, त्रिवेणी टरबाइन, मैक्स एस्टेट्स, सुयोग टेलीमैटिक्स, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, सेनको गोल्ड और साधना नाइट्रोकेम के शेयरों में 15 से 42 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।
दूसरी ओर, एनएसीएल इंडस्टरीज, ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर, कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स, शारदा एनर्जी एंड मिनिरल्स, इंडो स्टार कैपिटल फाइनेंस, महानगर टेलीफोन निगम, कैरीसिल, कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, एसईपीसी, पीसी ज्वैलर, एएवीएएस फाइनेंसर्स और ट्रांस इंडिया रियल एस्टेट के शेयरों में 10 से 31 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई।
पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 4.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी का मीडिया इंडेक्स 3.4 प्रतिशत टूट गया। वहीं, निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद 2.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा निफ्टी का ऑटोमोबाइल और रियल्टी इंडेक्स दो-दो प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024