Pal Pal India

कर्मजीत रींटू ने इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन का पदभार संभाला।

 
 कर्मजीत रींटू ने इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के   चेयरमैन का पदभार संभाला।
अमृतसर,17 मार्च  आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मेयर कर्मजीत सिंह रिंटूं ने
 इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन का पदभार संभाला। करमजीत सिंह रिंटू की आज हुई ताजपोशी के मौके पर पंजाब के दो केबिनेट  मंत्री, तीन विधायक व अन्य नेतागण उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त नगर निगम में बतौर सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा व डिप्टी मेयर अनीता रानी ने भी अपना पदभार संभाला । अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन करमजीत सिंह को आज कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल व हरभजन सिंह ईटीओ के अलावा विधायक इंद्रवीर सिंह निज्जर , डॉ जसबीर सिंह गिल, जीवन ज्योत कौर ने इंप्रूवमेंट कार्यालय में पहुंच कर करमजीत सिंह रिंटू को उनके पद पर बिठाया कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि आप सरकार के 3 साल सफलतापूर्वक पूरे हुए हैं और बाकी दो सालों में भी जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी उन्होंने कहा कि नशे और भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। पंजाब सरकार बिना दबाव के नशे की समाप्ति और भ्रष्टाचार को खत्म कर राज्य को नशा मुक्त करने का काम करेगी। उन्होंने पार्टी और अपनी तरफ से करमजीत सिंह रिंटू को बधाई देते हुए कहा कि अब अमृतसर शहर में विकास की नई गाथा लिखी जाएगी।  इस मौके पर मेयर जतिंदर सिंह मोती भाटिया, जिला अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा, आप नेता रितेश शर्मा, साहिल सग्गर के अलावा कई अन्य नेता भी मौजूद थे।