स्पाइसजेट प्रमुख अजय सिंह एयरलाइन में करेंगे 294 करोड़ रुपये निवेश
Mar 17, 2025, 19:49 IST

स्पाइसजेट ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि उसके संस्थापक अजय सिंह वारंट को इक्विटी शेयरों में बदलकर प्रवर्तक समूह इकाई के जरिए एयरलाइन में 294 करोड़ रुपये निवेश करेंगे। इसके बाद एयरलाइन में प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी बढ़कर 33.47 फीसदी हो जाएगी। कंपनी के मुताबिक अजय सिंह 13,14,08,514 वारंट को समान संख्या में इक्विटी शेयरों (13.14 करोड़ इक्विटी शेयर) में बदलकर स्पाइसजेट में 294.09 करोड़ रुपये डालेंगे।
इस खबर के बाद स्पाइसजेट एयरलाइन के शेयरों में भारी उछाल देखने को मिला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कंपनी का शेयर 6.4 फीसदी बढ़कर 48.40 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था, जो सोमवार को शुरुआती कारोबार में 0.6 फीसदी ऊपर था।
अजय सिंह स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हैं। स्पाइसजेट एक कम लागत वाली भारतीय एयरलाइन है, जिसका मुख्यालय गुड़गांव, हरियाणा में है। ये राजधानी दिल्ली और हैदराबाद में अपने ठिकानों से 60 घरेलू और 13 अंतरराष्ट्रीय सहित 73 गंतव्यों को जोड़ती है।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024