महिलाओं से विश्वासघात करना भाजपा की आदत: कुमारी सैलजा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा का सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि घोषणाएं कर मुकर जाना भाजपा की पुरानी आदत है, महिलाओं को लेकर भाजपा ने जो भी घोषणाएं की है उन्हें कभी पूरा नहीं किया गया या उनमें कटौती कर महिलाओं के साथ विश्वासघात किया। सरकार ने इस योजना के लिए जो बजट रखा है उससे प्रदेश की 25 प्रतिशत महिलाओं को ही लाभ मिल सकता है जबकि भाजपा ने प्रदेश की सभी महिलाओं से इसका वायदा किया था।
कुमारी सैलजा ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के समय भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कहा था कि भाजपा की सरकार बनने पर लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रदेश की सभी महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी पर अब बजट में इसके लिए पांच हजार करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया है, जिससे केवल 25 प्रतिशत महिलाओं को ही राशि मिल सकती है, अगर प्रदेश की सभी महिलाओं को यह राशि देनी है तो 12 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान करना होगा। सरकार ने ऐसा करके महिलाओं के साथ विश्वासघात किया है।
प्रदेश की अधिकतर महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना से बाहर रखने के लिए सरकार ने शर्ते लगा दी है कि महिला का बीपीएल कार्ड होना चाहिए यानि परिवार की आय एक लाख 80 हजार से कम होनी चाहिए, अंत्योदय सरल पोर्टल पर पंजीकरण होना चाहिए, परिवार पहचान पत्र अनिवार्य होगा और आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक होना चाहिए। इससे साफ है कि सरकार की नीयत में खोट है पहले सभी महिलाओं के लिए इस योजना का लाभ देने की घोषणा की थी और अब शर्ते लगाकर अधिकतर महिलाओं को इस लाभ से वंचित किया जा रहा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की गई थी पर वहां पर भी सरकार ने इस उलझा दिया है कि पहले कमेटी तय करेगी कि इस लाभ कौन सी महिलाओं को दिया जाएगा।