Pal Pal India

श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया पर पुलिस थाने में ग्रामीणों का हंगामा

 
 श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया पर पुलिस थाने में ग्रामीणों का हंगामा
  फतेहाबाद, 15 मार्च  जिले के भूना क्षेत्र के गांव धौलू के श्मशान घाट में तांत्रिक विद्या और टोने-टोटके करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। शनिवार को सैंकड़ों लोगों ने भूना पुलिस थाने में प्रदर्शन किया। एसएचओ ने पांच दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया, तब जाकर लोग शांत हुए। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी रोहताश कुमार को 13 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। ग्रामीण तांत्रिक और तीन अन्य की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। भूना थाने में पहुंचने गांव धौलू के जय सिंह, राधेश्याम देहडू, निहाल सिंह, रोहतास भादू, फौजी इंद्राज सिंह, संजय कुमार, रूली राम, राजपाल सिंह समेत अन्य लोगों ने बताया कि 3 मार्च को गांव के रामकुमार का निधन हुआ था। 4 मार्च को जब परिवार के लोग चिता के पास पहुंचे तो उन्हें छेड़छाड़ की आशंका हुई। इसके बाद 7 मार्च को वहां लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए। 9 मार्च की सुबह जब फुटेज चेक की गई तो शक यकीन में बदल गया। सीसीटीवी में रात के समय एक तांत्रिक मुर्गा और टोने-टोटके की सामग्री के साथ नजर आया। उसके साथ तीन अन्य लोग भी थे, जो सेंट्रो कार के पास उसकी मदद कर रहे थे। तांत्रिक और उसके साथी मुर्गे की बलि देने के बाद कार से चले गए। जय सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के लोग तांत्रिक क्रिया से डरे हुए हैं। सेंट्रो कार का मालिक रामकिशन केलाना गांव का है, जहां रोहताश कुमार की बहन शादीशुदा है। उसका भांजा भी टोने-टोटके और तंत्र क्रिया में शामिल है। ग्रामीणों ने सभी आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही यह भी पूछा कि श्मशान घाट में चिता के पास मुर्गे की बलि क्यों दी गई, इसका खुलासा होना चाहिए।
इस बारे भूना थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तांत्रिक समेत चार लोग श्मशान घाट में मुर्गे को हाथ में उठाए कार के पास दिख रहे हैं। जय सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। प्रारंभिक जांच में मुख्य आरोपी रोहताश को गिरफ्तार किया गया, जिसे जमानत पर छोड़ दिया गया। तांत्रिक और अन्य की तलाश के लिए पुलिस साइबर सेल और सोर्सेज की मदद से लगातार कार्रवाई कर रही है।