वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन व मेडिकल की सुविधा सरकार घर द्वार पर करवाए मुहैया : रूलदू राम
Mar 23, 2025, 20:37 IST

वरिष्ठ नागरिकों ने यह आवाज उठाई कि जब भी वरिष्ठ नागरिक किसी कार्य हेतु अपने शहर में सरकारी दफ्तरों में जाते हैं तो उन्हें पूर्ण सम्मान नहीं दिया जाता ना ही उनके कार्य प्राथमिकता पर किए जाते हैं। दफ्तर में बैठने के लिए वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की जाती। जोकि अनिवार्य है। वरिष्ठ नागरिकों को कार्य करवाने के लिए लाइनों में लगना पड़ता है। अत: सरकार व प्रशासन से अपील करते हुए प्रधान ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक, अस्पताल, बिजली विभाग इत्यादि स्थानों पर अलग लाइनों की व्यवस्था की जाए व उनके कार्य प्राथमिकता से किए जाएं। समिति के प्रधान व सभी सदस्यों ने श्याम बहादुर खुरानिया को पुरानी अनाज मंडी का 28वीं बार प्रधान बनने पर बधाई दी । प्रधान ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन की सुविधा व मेडिकल सुविधा उनके घर पर प्रदान की जाए ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पडे। इस अवसर पर रुल्दु राम प्रधान ,यशवीर आर्य, सुभाष चंद वर्मा ,राजेंद्र कुमार ,हवा सिंह चांदीराम रंगा ,रुलिया राम ,श्याम बहादुर खुरानिया, टी सी गुप्ता ,संतलाल ,पवन कुमार गोयल, रतन सिंह, लख्मीचंद आदि समस्य उपस्थित रहे।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024