एशियाड: हॉकी में गोल्ड आया, भारत के 100+ पदक तय
Oct 6, 2023, 21:18 IST

भारत अब 100 मेडल का आंकड़ा छूने को तैयार है। इसके साथ ही आज भारत ने 4 खेलों में अपने 7 मेडल पक्के कर लिए हैं। इस हिसाब से भारत 100 मेडल जीतने के करीब है।
भारत के जिन खेलों में मेडल पक्के हैं, उनमें क्रिकेट में एक मेडल आएगा। भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। ऐसे में क्रिकेट में एक मेडल आना तय है। भारतीय मेंस और विमेंस दोनों टीमें कबड्डी के फाइनल में पहुंच चुकी हैं। वहां से दो मेडल पक्के हैं। कंपाउंड मेंस इंडिविजुअल के फाइनल में दोनों खिलाड़ी भारत के हैं, ऐसे में गोल्ड और सिल्वर दोनों भारत के पास आएंगे। कंपाउंड विमेंस इंडिविजुअल फाइनल में भारत की ज्योति सुरेखा कंपीट करेंगी। यहां भी भारत का एक मेडल पक्का है। मेंस डबल्स के फाइनल में पहुंचकर भारत अपना मेडल पक्का कर चुका है। भारत के सात्विक-चिराग की जोड़ी कल फाइनल मुकाबला खेलेंगी। रेसलिंग में भारत को आज तीन ब्रॉन्ज मिले। विमेंस 62 केजी वेट कैटेगरी,76 केजी फ्रीस्टाइल और मेंस फ्रीस्टाइल 57 केजी इवेंट में पदक आए। भारत की किरण ने मंगोलिया की गैनबैट अरिउंजरगल को हराकर कांस्य जीता। दूसरी ओर भारत के अमन ने मेंस फ्रीस्टाइल 57 केजी इवेंट में ब्रॉन्ज जीता। वहीं, 21 साल की सोनम मलिक ने 62 केजी वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में चीन की जिया लॉन्ग को हराया। ब्रिज गेम और आर्चरी में एक सिल्वर मिला। ब्रिज टीम फाइनल में भारत ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वहीं, भारतीय मेंस टीम को आर्चरी के रिकर्व टीम इवेंट के फाइनल में साउथ कोरिया के खिलाफ हार के बाद सिल्वर से संतोष करना पड़ा। इससे पहले, भारतीय विमेंस टीम को सेमीफाइनल में थाईलैंड के खिलाफ हार के बाद ब्रॉन्ज मेडल मिला और बैडमिंटन मेंस सिंगल्स में एचएस प्रणय को ब्रॉन्ज मेडल मिला। सेपक टकरा में भारतीय विमेंस टीम ने पहली बार मेडल जीता। टीम ने भारत को ब्रॉन्ज दिलाया।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024