Pal Pal India

पहला टी-20 मैच: अफगानिस्तान की टीम ने भारतीय टीम को दिया 159 का लक्ष्य

 
 मोहाली, 11 जनवरी । अफगानिस्तान की टीम ने वीरवार को टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को जीत के लिए 159 रन का टारगेट दिया है। मोहाली के मैदान पर टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाए। यह अफगानिस्तान का भारत के खिलाफ टी-20 में सबसे बडा स्कोर है। मोहम्मद नबी ने 27 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली। वे टीम के टॉप स्कोरर रहे। अजमतुल्लाह ओमरजई ने 29 रन बनाए। वहीं भारतीय टीम की ओर से मुकेश कुमार और अक्षर पटेल को दो विकेट मिले। शिवम दुबे को एक विकेट मिला।

रहमत शाह अफगानिस्तान के लिए टी-20 में डेब्यू करने वाले पहले 30 साल से बड़े खिलाड़ी बने।
36 साल 256 दिन के रोहित टी-20 में भारत की कप्तानी वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने।
तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को 18वें ओवर में दोहरी सफलताएं मिलीं। इस ओवर की पहली बॉल पर मुकेश ने अजमतुल्लाह ओमरजई को बोल्ड कर दिया। उसके बाद आखिरी बॉल पर नबी को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया। मोइम्मद नबी ने मुकेश कुमार के ओवर में लगातार दो छक्के जमाए। 16वें ओवर की तीसरी और चौथी बॉल पर उन्होंने छक्के मारे। नबी डेथ ओवर में 193.73 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। रवि बिश्नोई ने पारी के 15वें ओवर में 16 रन खर्च किए। ओमरजई-नबी की जोडी ने उनके इस ओवर में तीन बाउंड्री जमाई। इसमें एक छक्का और तीन चौके शामिल रहे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से अजमतुल्लाह ओमरजई का कैच छूटा। शिवम दुबे की बॉल को ओमरजई ने कवर के ऊपर खेला, जहां रोहित शर्मा खडे थे, लेकिन वे कैच नहीं पकड सके।