बोरवेल में फंसे पांच साल के बच्चे की मौत
Feb 24, 2025, 13:46 IST

प्रह्लाद बोरवेल में 30 फीट नीचे फंसा हुआ था। शुरुआत में बच्चे की आवाज सुनाई दे रही थी। पथरीला इलाका होने के कारण बचाव कार्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार अलसुबह चार बजे बच्चे को निकालकर डग हॉस्पिटल पहुंचाया था। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे के शव को अस्पताल की माेर्चरी में रखवाया गया है।
इससे पहले पाइप के जरिए बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाई गई थी। झालावाड़ से आई एसडीआरएफ की टीम देसी जुगाड़ यानी रिंग में फंसाकर बच्चे को निकालने की कोशिश में जुटी थी। कोटा से पहुंची एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू के प्रयास कर रही थी।
डग थानाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि प्रह्लाद पुत्र कालूलाल निवासी पाडला गांव माता-पिता के साथ खेत पर गया था। माता-पिता खेत में काम करने में व्यस्त थे। प्रह्लाद बोरवेल के पास खेल रहा था। रविवार दोपहर करीब पाैने दाे बजे वह ट्यूबवेल (बोरवेल) में गिर गया था। बच्चा बोरवेल को ढंकने के लिए रखे हुए पत्थर के साथ नीचे गिरा। तीन दिन पहले शुक्रवार को ही खेत में बोरवेल खुदवाया गया था। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
टीम के सपोर्ट से तड़के तीन अलग-अलग टेक्निक को आजमाया गया। इस दौरान एल शेप की एंगल को बोरवेल में डाला गया। इस स्पोर्ट से बच्चे को बाहर की तरफ खींचा गया। एक टीम कैमरे पर लाइव को देखते हुए पाइप के साथ बच्चों के शव को ऊपर खींच रही थी।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024