बीएसएफ नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्धः एडीजी
Apr 14, 2025, 19:23 IST

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के आईजी करण सिंह शेखावत और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एडीजी गांधी ने मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज और सूती थाना क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने हिंसा प्रभावित लोगों से आत्मीय संवाद कर उन्हें पूरी सुरक्षा और सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बीएसएफ नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और जल्द स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में लाया जाएगा। दौरे के दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से भी भेंट कर मौजूदा हालात पर चर्चा की और बीएसएफ की ओर से हर संभव सहयोग देने की बात कही। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से भी समन्वय स्थापित कर शांति व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में साझा प्रयासों पर जोर दिया।
हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में तैनात बीएसएफ जवानों से मुलाकात कर एडीजी गांधी ने उनके साहस और सतर्कता की सराहना की। उन्होंने कहा कि जवानों ने कठिन हालात में भी संयम और प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया, जिससे स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में लाई जा सकी है। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश से सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाले इलाकों का भी निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। गांधी ने अधिकारियों को पूर्ण सतर्कता बरतने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024