नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज, युवक पर आरोप
Apr 20, 2025, 12:54 IST

शिमला, 20 अप्रैल । जिला शिमला के नेरवा थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने इसे अपहरण करार देते हुए एक युवक पर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शवाला गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस थाना नेरवा में दी शिकायत में बताया कि उसकी 17 वर्ष 6 माह की बेटी 18 अप्रैल को रोज की तरह पढ़ाई के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेरवा गई थी लेकिन उसके बाद वह घर लौटकर नहीं आई। परिजनों ने जब उसकी तलाश की तो कोई सुराग नहीं लगा। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी का अपहरण राजन पुत्र रामलाल, निवासी गांव नियोटी, तहसील चौपाल जिला शिमला ने किया है। परिजनों को संदेह है कि उक्त युवक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। नेरवा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। नेरवा थाना पुलिस की टीम ने युवती की तलाश शुरू कर दी है और आरोपी युवक के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

