Pal Pal India

मध्याह्न भोजन में निकला कीड़ा, बच्चों और अभिभावकों ने किया हंगामा

 
 मध्याह्न भोजन में निकला कीड़ा, बच्चों और अभिभावकों ने किया हंगामा
भागलपुर, 12 अप्रैल। शहर के दक्षिणी क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय क्लबगंज में बुधवार को मध्याह्न भोजन में कीड़ा निकलने को लेकर बच्चों और उनके अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया।

बुधवार को मेन्यू के मुताबिक विद्यालय में बच्चों को मध्याह्न भोजन खिचड़ी दिया गया था। बच्चे के थाली में दिए गए खिचड़ी में कीड़ा निकल गया। सभी बच्चे बिना भोजन किए थाली छोड़कर उठ गए। जब इसकी सूचना बच्चों के अभिभावकों को मिली तो वो सभी विद्यालय पहुंचे और हंगामा करने लगे।

बच्चों ने बताया कि पहले ठीक खाना दिया जाता था। लेकिन इधर कुछ दिनों से लगातार खाने में कीड़े निकल रहे हैं। जिसका विरोध आज बच्चों ने किया। वहीं प्रधानाध्यापक का कहना है कि मध्याह्न भोजन में कीड़ा निकलने की सूचना पर उन्होंने विभाग को इसकी जानकारी दी है।
News Hub