Pal Pal India

सांसद बोले, जब भी एससी समाज कांग्रेस से विमुख हुआ कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई और जब भी कंग्रेस सत्ता से बाहर हुई सबसे ज्यादा अत्याचार एससी समाज पर हुआ

  रोहतक: कौशल निगम होगा खत्म, खाली दो लाख पदों पर होगी पक्की भर्तीः दीपेंद्र हुड्डा
 
 सांसद बोले, जब भी एससी समाज कांग्रेस से विमुख हुआ कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई और जब भी कंग्रेस सत्ता से बाहर हुई सबसे ज्यादा अत्याचार एससी समाज पर हुआ
 सांसद ने एशियन गेम्स के पदक विजेता खिलाडिय़ों को किया सम्मानित
रोहतक, 9 नवंबर  कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र सिंह ने कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। आज प्रदेश में इतना प्रदूषण बढ़ चुका है, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई भी कदम नहीं उठा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और हर वर्ग सरकार से दुखी है। बुधवार को सांसद दीपेन्द्र हुड्डा रोहतक पहुंचे और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।
एससी समाज द्वारा आयोजित दिवाली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और एससी समाज का चोली-दामन का नाता रहा है। जब-जब इस समाज ने आशीर्वाद दिया देश व प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी और जब-जब एससी समाज कांग्रेस से विमुख हुआ तब-जब कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई और जब भी कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई, तो दूसरी पार्टियों ने एससी समाज के अधिकारों पर सबसे ज्यादा प्रहार भी किया। इसका उदाहरण हरियाणा में साफ देखा जा सकता है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जो हरियाणा 2014 तक विकास के हर पैमाने पर नंबर वन था उसे भाजपा सरकार ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध, नशाखोरी में नंबर वन पर पहुंचा दिया।
युवाओं को फंसा दिया नशे के जाल में
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि यमुनानगर में जहरीली शराब से हुई छह लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया और कहा कि सरकार ने साल में दूध-दही वाले हरियाणा को शराब, हीरोइन, स्मैक जैसे नशे के जाल में फंसा दिया। युवाओं का भविष्य, शरीर और उनका परिवार टूटकर बिखर रहा है। सरकार नशा कारोबारियों पर नकेल कसने की बजाय चुपचाप तमाशा देख रही है और सत्ता में बैठे लोग अपनी तिजोरी भर रहे हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के युवाओं को नशे और बेरोजगारी से बचाने की जरूरत है। इस अवसर पर विधायक गीता भुक्कल, भारत भूषण बतरा, शकुंतला खटक, बलबीर बाल्मिकी, इंदुराज नरवाल, पूर्व विधायक आनन्द सिंह दांगी, बलराम दांगी, गुलशन ईशपुनियानी, बलराज बल्ले, बलवान रंगा, सुरेंदर मोखरा, विनोद प्रमुख रूप से मौजूद रहे।