Pal Pal India

वाल्मीकि समाज ने नशे की रोकथाम के खिलाफ अभियान का किया आगाज

 
 वाल्मीकि समाज ने नशे की रोकथाम के खिलाफ अभियान का किया आगाज
 रोहतक, 15 अप्रैल  अठगामा वाल्मीकि समाज ने नशे की रोकथाम व युवाओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। गांव बोहर स्थित वाल्मीकि मंदिर में अठगामा वाल्मीकि समाज के प्रधान राजबीर वाल्मीकि की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई। सर्वप्रथम समाज के प्रबुद्ध लोगों द्वारा राजबीर वाल्मीकि का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
राजबीर वाल्मीकि ने युवाओं में बढ़ते नशे पर चिंता जताते हुए सर्वसमाज के लोगों के समक्ष नशे की रोकथाम के खिलाफ अभियान चलाने का प्रस्ताव रखा, जिससे सर्वसम्मति से लोगों ने हाथ उठाकर अपना समर्थन दिया। राजबीर वाल्मीकि ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के दिए मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो को हमे कभी भूलना नहीं चाहिए और उनकी दी गई सीख और उनके दिखाए रास्ते पर आगे बढक़र ही देश व समाज तरक्की कर सकता है, लेकिन आज युवा महापुरूषों के दिखाए मार्ग से हटकर नशे की चपेट में आ रहे है, जोकि आज बहुत बड़ी समस्या है।
नशे के खिलाफ सर्वसमाज को एकजुट होना होगा और युवाओं को इसके प्रति जागरूक करना होगा। इस अवसर पर नांदल खाप के प्रधान ओमप्रकाश नांदल, सतीश नांदल, कृष्ण कौशिक, दीपचंद, रमेश बोहर, सुरेश नांदल, विरेन्द्र नांदल, पिंकी पहलवान भालौठ, अमीरचंद नौनंद, अनिल बलियाना, विकास खेडी साध, रणबीर पाकस्मा, मोनू कसरैटी, सोमबीर पहरावर, सुंदर माजरा, दिलबाग गढ़ी बोहर, विजेन्द्र सरपंच, ताराचंद, सूरज देहराज, जसपाल, रविन्द्र, जगदीश, लोक गायक सुभाष, बारेराम, सुरेश सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।