पर्यटन मंत्री ने किया पानीपत स्काईलार्क रिसॉर्ट का औचक निरीक्षण
Apr 14, 2025, 20:33 IST

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यमुनानगर में विकसित भारत-विकसित हरियाणा समारोह से लौटते समय विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा जीटी रोड स्थित स्काईलार्क टूरिस्ट रिजॉर्ट पहुंचे तथा व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने रिसेप्शन पर ही कमरों की ऑनलाइन बुकिंग की स्तिथि व पिछले एक माह का रिकार्ड जांचा। इसके बाद रिजॉर्ट काम्प्लेक्स में विभिन्न सुविधाओं की जानकारी प्रबंधक कर्मबीर सिंह से ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी टूरिस्ट काम्प्लेक्स को बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो आगन्तुकों का विशेष ध्यान रखें। काम्प्लेक्स में सफाई व अन्य किसी भी विषय को लेकर लापरवाही न बरती जाए।
इसके उपरांत पत्रकारों से बातचीत में
अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गम्भीर हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है, इसको लेकर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ बैठक हो चुकी हैं, उन्होंने बजट में भी प्रदेश के अंदर एनसीआर क्षेत्र में डिज्नीलैंड के लिए जगह व जंगल सफारी के लिए बजट का प्रावधान करने की भी मुख्यमंत्री समक्ष मांग रखी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान बजट में भी पर्यटन विभाग के 5 टूरिस्ट काम्प्लेक्सों को पीपीपी मोड़ पर संचालित करने की योजना रखी गई है, जिसको लेकर विभाग योजना तैयार कर रहा है।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024