Pal Pal India

खड़े ट्रॉले में घुसी प्राइवेट बस, चालक की मौत, दो दर्जन यात्री हुए घायल

 
 खड़े ट्रॉले में घुसी प्राइवेट बस, चालक की मौत, दो दर्जन यात्री हुए घायल
जींद, 17 अगस्त नेशनल हाइवे 152 डी पर प्राइवेट बस सड़क पर खड़े ट्रॉले से टकरा गई। जिसमें बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बस में सवार दो दर्जन यात्री भी घायल हो गए। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। कुछ को हालत गंभीर होने के कारण रोहतक रेफर कर दिया गया है।
शनिवार काे यह डबल डेकर बस जयपुर से लु​धियाना जा रही थी। इसमें कुल 40 यात्री सवार थे, जो अलग-अलग जगहों पर जा रहे थे। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलने पर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक ड्राइवर के शव को कब्जे में जींद के सामान्य अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए ​भिजवाया है। हादसे के वक्त सवारियां सो रहीं थीं। सवारियों के मुताबिक बस रात को लगभग 10 बजे जयपुर से चली थी। सुबह करीब साढ़े 3 बजे जब बस किलाजफरगढ़ गांव के पास पहुंची तो सड़क पर खड़े ट्रॉले से टक्कर हो गई। जैसे ही बस ट्रॉले से टकराई तो चीख पुकार मच गई। हादसे में बस के सभी शीशे टूट गए। अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक ट्रॉला ड्राइवर टॉयलेट करने के लिए रुका था। टॉयलेट करने के बाद वह ट्रॉला के पास पहुंचने ही वाला था कि तभी बस ट्रॉला से टकरा गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हादसे में लगभग 27 यात्री घायल हो गए। जिनमें 8 महिलाएं हैं। 17 घायल सवारियों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। यात्रियों ने ही डायल 112 पर फोन किया। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी को बुला कर ड्राइवर के शव को बस से बाहर निकलवाया। जबकि घायलों को अस्पताल भिजवाया।