Pal Pal India

पहली फ्लाइट से अयोध्या जानेे वाले यात्रियों ने जताया प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का आभार

 
  पहली फ्लाइट से अयोध्या जानेे वाले यात्रियों ने जताया प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का आभार
हिसार, 14 अप्रैल । हरियाणा के पहले एयरपोर्ट हिसार से शुरू हो गई। हिसार से अयोध्या के लिए रवाना हुई पहली फ्लाइट में अयोध्या जाने वाले यात्रियों ने जय श्रीराम के नारे लगाकर प्रसन्नता जताई। यात्रियाें ने हिसार एयरपोर्ट के चालू हाेने और अयाेध्या के लिए उड़ान सेवा शुरू करने के लिए सरकार के प्रति आभार जताया।
सोमवार सुबह पहली फ्लाइट से अयोध्या जा रहे युवक कुनाल ने अपनी यात्रा पर सौभाग्य जताते हुए कहा कि हम अपनी जन्मभूमि से श्रीराम जन्मभूमि जा रहे हैं। कुनाल ने बताया कि वे अकेले नहीं बल्कि परिवार व दोस्तों के साथ कुल 25 लोग इस फ्लाइट से अयोध्या जा रहे हैं। हमें इस पल की कितनी खुशी है, इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते। कई वर्षों से वे इस पल का इंतजार कर रहे थे कि हिसार से अयोध्या जाने का उन्हें कब मौका मिलेगा, और वो मौका आज मिल गया।
एक अन्य यात्री सेवानिवृत फौजी एवं कैंट निवासी सत्यपाल कौशिक ने बताया कि हम बहुत उत्साहित है, बोलने को शब्द भी कम पड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट जनता को समर्पित करके बहुत अच्छा काम किया है। युवती दिव्या ने बताया कि यह उसका सौभाग्य कि उसे पहली फ्लाइट से अयोध्या जाने का मौका मिला। इसके लिए दिव्या ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार जताया और कहा कि उनके विशेष प्रयासों से हमें यह हवाई अड्डा मिला है। भाजपा युवा नेता वैभव बिदानी परिवार सहित हिसार से अयाेध्या के लिए रवाना हाेने से पहले कहा कि यह परम सौभाग्य की बात है कि वे परिवार सहित भगवान राम की जन्मभूमि पर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका परिवार राम जन्म भूमि आंदोलन सेे जुड़ा रहा है और आज उन्हें उस जन्मभूमि पर जाकर जो खुशी हुई, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।