चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर धूं -धूं कर जली एमजी हेक्टर कार
Mar 24, 2025, 21:15 IST

चश्मदीदों के मुताबिक गाड़ी को आग लगते ही ड्राइवर ने बाहर कूदकर जान बचाई। यह हादसा हाईवे पर एनएफएल गेट के सामने एलिवेटेड हाईवे पर हुआ। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को गाड़ी में आग लगने की सूचना दी। तुरन्त मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियाें ने आग पर काबू पाया। ट्रैफिक जाम होने की सूचना जैसे ही ट्रैफिक पुलिस मिली । वैसे ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हाईवे हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया तब जाकर चंडीगढ़ से दिल्ली को जानेवाला हाईवे क्लियर हुआ ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पानीपत मॉडल टाउन का रहने वाला राजेश अपनी एमजी हेक्टर (HRO6AE0083) गाड़ी से समालखा जा रहा था। वह यहां पर अपनी एसयूवी गाड़ी के टायर बदलवाने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में अचानक उसे एसी ब्लोअर से धुआं निकलता हुआ दिखा। इसके बाद उसने फौरन अपनी गाड़ी को साइड में लगाया। लेकिन जब तक वह उतरता तब तक गाड़ी में आग लग गई थी। इसके साथ ही कंप्रेसर फटने से गाड़ी में एक तेज धमाका भी हुआ और देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थी की ड्राइवर को कार से दूर भागना पड़ा।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024