Pal Pal India

करनाल में मामा-भांजे का हनीट्रैप गैंग, युवती से फ्रेंडशिप कराई, न्यूड फोटो मंगवा ब्लैकमेल करने लगे, डेली 3 हजार की किश्त, 35 लाख ठग चुके

 
करनाल, 16 दिसंबर I करनाल में मामा-भांजा का हनीट्रैप गैंग सामने आया है। जिन्होंने एक युवक को हनीट्रैप में फंसा लिया। उससे चैटिंग करते हुए एक युवती ने अपनी न्यूड फोटो युवक को भेजी और उसके बदले युवक की न्यूड फोटो मंगवा ली। जिसके बाद वह युवक को ब्लैकमेल करने लगी। पहले युवती ने 10 लाख रुपए मांगे। युवक ने बदनामी के डर से रुपए दे दिए। इसके बाद वह लगातार मांग करते हुए अब तक करीब 35 लाख रुपए वसूल चुकी है। जब युवक ने अपनी मजबूरी बताई कि वह इतने रुपए एक साथ नहीं दे सकता तो उसे रोजाना किश्त देने को कहा गया। जिसके बाद वह रोजाना 3 हजार रुपए युवती को ट्रांसफर करता रहा। 2018 से लेकर अब तक हनीट्रैप में फंसा यह ब्लैकमेलिंग का धंधा चल रहा है। जब घर वालों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने पुलिस प्रशासन का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पडोसी ने युवती से फ्रेंडशिप कराई, फिर जाल बिछाया। युवक को हनीट्रैप में फंसवाने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पड़ोसी है। पीडित का आरोप है कि उसके पड़ोसी संजय शर्मा ने अपने भांजे शीशन के साथ मिलकर उसे साजिशन लडक़ी के जाल में फंसाया। शीशन गांव में ही पढ़ता है। वर्ष 2018 में संजय पीडित के पास आया था। युवक उस समय अविवाहित था। संजय ने उसे किसी लडक़ी के साथ फ्रेंडशिप करवाने और फिर बाद में शादी करवाने के जाल में फांसा। शिकायतकर्ता भी संजय की बातों में आ गया और उसने संजय द्वारा दिए गए नंबर पर चैटिंग शुरू कर दी। जींद बस स्टैंड पर युवक ने कुछ मिनट के लिए युवती से मुलाकात भी की थी। बातें होती रही और लडक़ी ने इस कद्र युवक को फंसाया कि चैटिंग के दौरान ही उसने अपनी न्यूड तस्वीरें युवक को भेज दीं। युवक ने भी अपनी न्यूड फोटो लडक़ी के नंबर पर भेज दी। युवती के पास न्यूड फोटो जाते ही युवक के पास धमकी भरे मैसेज आने शुरू हो गए। जिसमें युवक को धमकी दी गई कि अगर 10 लाख रुपए नहीं दिए तो तुम्हें समाज में रहने लायक नहीं छोड़ेंगे। अक्टूबर 2023 तक पीडि़त से करीब 34 लाख 80 हजार रुपए हनीट्रैप में फंसा कर हड़प लिए। असंध थाना के जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि हनीट्रैप का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दी गई थी। जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।