गेहूं में नमी की छूट लिमिट को दाे फीसदी और बढ़ाए सरकार:हुड्डा
Apr 14, 2025, 19:54 IST

इस मौके पर उन्होंने बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और संविधान निर्माण में उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद किया। हुड्डा ने कहा कि उनके पिता स्व. रणबीर सिंह हुड्डा ने भी बाबासाहेब की अध्यक्षता में बतौर सदस्य संविधान निर्मात्री समिति में कार्य किया था। जिस संविधान पर बाबासाहेब की हस्ताक्षर हैं, उसपर उनके स्व. पिता के भी हस्ताक्षर हैं। यह उनके लिए गर्व का विषय है। इसीलिए संविधान और बाबासाहेब से जुड़ी स्मृतियों के साथ हमेशा हुड्डा परिवार का विशेष निजी लगाव भी रहा है। कार्यक्रम के बाद हुड्डा ने यहां कई किसानों से भी बातचीत की।
किसानों ने बताया कि मंडियों में गेहूं की खरीद सुचारू रूप से नहीं हो रही है। नमी का बहाना बनाकर एजेंसियां खरीद से इनकार कर रही हैं। बेमौसमी बारिश के चलते गेहूं में नमी की मात्रा बढ़ने से किसानों की परेशानियां भी बढ गई हैं। सुखी गेहूं मे भी 13 से 15 फीसदी नमी आ रही है, किसानों और आढ़तियों की ओर 12 फीसदी नमी की छूट को 2 फीसदी और बढ़ाकर 14 फीसदी करने की मांग उठाई गई है।
हुड्डा ने उनकी मांग का समर्थन करते हुए बताया कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान अक्सर किसानों को इसी तरह नमी में अतिरिक्त छूट दी जाती थी। इसके चलते किसानों को फसल बेचने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता था। लेकिन बीजेपी कार्यकाल के दौरान अक्सर सरकार द्वारा मंडियों में बारदाने व तिरपाल की व्यवस्था ना करने, खरीद में देरी और समय पर उठान ना होने के चलते किसान की फसल बेमौसमी बारिश की भेंट चढ़ जाती है। ऐसे में कुदरती आपदा या सरकारी नकारेपन का खामियाजा किसानों को भुगदना पड़ता है।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024