फतेहाबाद: बिजली निगम भूना के एसडीओ निलंबित
Oct 5, 2023, 20:13 IST

फतेहाबाद, 5 अक्टूबर उपभोक्ताओं के साथ व्यवहार अच्छा न रखने और विभागीय खामियों के चलते बिजली निगम भूना के एसडीओ जोजो तनेजा को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबन के बाद जोजो तनेजा को हेड क्वार्टर सीई/ओपी डीएचबी वीएनएल हिसार दिया गया है। गुरुवार को जारी हुए निलंबन के आदेश में उकलाना के एसडीओ रविंद्र को अतिरिक्त कार्यभार तत्काल प्रभाव से ग्रहण करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
एसडीओ जोजो तनेजा ने कार्रवाई को असंतोषजनक बताया है। हालांकि शहर में एसडीओ के खिलाफ सस्पेंड कार्रवाई को लेकर विधायक दुड़ाराम के अनाजमंडी भूना कार्यालय में उपभोक्ताओं की समस्याओं की अनदेखी किए जाने का नतीजा मिलने की चर्चाएं भी जोर-शोर से चल रही हैं। विधायक के निजी पीए ने अफवाह को झूठ एवं आधारहीन करार दिया है।
तनेजा ने बताया कि सस्पेंड आदेश में उनके खिलाफ कार्रवाई करने का कारण नहीं बताया गया है। उन्होंने निगम कार्य प्रणालीबद्ध तरीके से हर काम को आगे बढ़ाकर उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया था। सस्पेंड आदेश मिलने से हैरान हूं। अंडर डीएचबी वीएनएल हिसार के अधीक्षक अभियंता एसएस कटूवा ने बताया कि एसडीओ भूना जोजो तनेजा को एसई फतेहाबाद की रिपोर्ट के आधार पर निलंबित किया गया। फतेहाबाद के अधीक्षक अभियंता एसएस राय ने बताया कि एसडीओ की कार्य प्रणाली ठीक नहीं पाई गई और कई विभागीय कार्यों में खामियां मिली हैं, जिसके आधार पर उन्हें सस्पेंड किया गया है।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024