मुख्यमंत्री के निर्देश, प्रदेशभर में 15 जून तक की जाए सभी सड़कों की मरम्मत
Apr 14, 2025, 19:47 IST

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी विशेष अभियान चलाकर सडक़ों के सुधारीकरण के संबंध में अल्पावधि के टेंडर लगाकर सभी प्रक्रियाएं जल्द पूरी करना सुनिश्चित करें ताकि आगामी मानसून से पहले सभी सडक़ों की मरम्मत का कार्य पूरा किया जा सके। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि उपायुक्त सर्वे करवाकर मानसून से पहले सडक़ों का नवीनीकरण करवाना सुनिश्चित करें ताकि 15 जून के बाद कोई भी सडक़ खराब हालत में न रहे।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में गुणवत्ता के मामले में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रत्येक कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नायब सिंह सैनी ने कहा कि लोक निर्माण, शहरी स्थानीय निकाय, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड और संबंधित महानगर विकास प्राधिकरण, पंचायती राज तथा जिला परिषद के अधीन जो भी सडक़ें हैं उन सभी की विशेष मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
उन्होंने कहा कि जिन सडक़ों का डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड खत्म नहीं हुआ है, उन सडक़ों की मरम्मत उसी ठेकेदार से करवाना सुनिश्चित करें।
प्रदेश की सडक़ों को गड्ढ़ा-मुक्त बनाने के उद्देश्य से विकसित जीआईएस-आधारित ‘हरपथ’ एप्लीकेशन का अपग्रेड वर्जन 2.0 को 25 अप्रैल को मुख्यमंत्री द्वारा लॉन्च किया जाएगा। इस एप्लीकेशन में आमजन प्रदेश में क्षतिग्रस्त सडक़ों या सडक़ों में गड्ढों की शिकायत दर्ज कर सकेंगे। इससे त्वरित निपटान सुनिश्चित करते हुए सडक़ों का सुधार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आगामी मानसून के मौसम में राज्य में जलभराव रोकने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्रों में नालों की सफाई और नहरों की डिसिल्टिंग करवाना सुनिश्चित करें।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024