Pal Pal India

मुंबई की गर्लफ्रेंड ने किया पहलवान बॉयफ्रेंड का मर्डर

 
 

करनाल, 10 जनवरी। करनाल में मुंबई की शादीशुदा गर्लफ्रेंड ने पहलवान बॉयफ्रेंड की घर में हत्या कर दी। उसके सिर पर नुकीले हथियार से वार किए गए। हत्या के वक्त उसका मानसिक दिव्यांग पति भी घर पर ही था। कत्ल के दौरान घर की दीवारों और फर्श पर खून बिखर गया। वारदात के बाद महिला ने घर के सभी दरवाजे लॉक कर दिए। पहलवान सोमवार की रात गर्लफ्रेंड के घर आया था। उसकी हत्या मंगलवार दोपहर में की गई, लेकिन इसका पता देर शाम चला। जिसके बाद पुलिस ने उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक पहलवान की डेड बॉडी का आज पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। पुलिस जांच के मुताबिक गांव पहलवान कृष्ण के जरीना खान उर्फ रानी से 6 साल से संबंध थे। जरीना खान मुंबई की रहने वाली है। जरीना खान की एक साल पहले ही करनाल के संगोहा गांव के कर्मजीत से शादी हुई थी। शादी के बाद भी कृष्ण और जरीना खान के प्रेम संबंध जारी रहे। कृष्ण के परिवार के मुताबिक उन्हें जरीना खान का फोन आया। उसने करीब 8 से 10 बार कृष्ण के घर कॉल कर कहा कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। उसे काफी चोट लगी है। जब परिवार के लोग उसके घर पहुंचे तो दरवाजे तालाबंद थे। वह ताला तोडकर मेन दरवाजे से अंदर घुसे। अंदर कृष्ण खून से लथपथ जमीन पर पडा था। परिवार का आरोप है कि कृष्ण का मर्डर करने वाले ज्यादा लोग हैं। जरीना खान उर्फ रानी के दिव्यांग पति कर्मजीत ने पुलिस को बताया कि वह (कृष्ण) रॉड लेकर घर आया। मेरी वाइफ और मुझ पर हाथ उठाने लग गया। फिर वो डर गया और फिर होपलेस होकर पता नहीं क्या-क्या करने लग गया। मेरे सिर में उसने डंडे भी मारे। मेरी पत्नी बाहर गई है और पता नहीं कहां गई है। वारदात के बाद करनाल पुलिस के साथ सीआईए और एफएसएल टीमें घर में पहुंची। टीम ने डेड बॉडी को चेक किया तो सिर में कई वार मिले। सिर पर वार होने के कारण व्यक्ति की मौत हुई हो। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है।