ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग के चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
करनाल, 26 दिसम्बर । सीआईए स्टाफ असंध के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है। निरीक्षक ऋ षिपाल इंचार्ज सीआईए स्टॉफ असंध की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर आरोपी महेंद्र सिंह और प्रवीण निवासी कादीपुर थाना अलीपुर नई दिल्ली व सुरेंद्र सिंह उर्फ मामा अहरिया वासी शाहजापुर थाना किठोल जिला मेरठ उत्तरप्रदेश और अनिल अहरिया वासी बणा थाना इंचौली जिला मेरठ उत्तरप्रदेश को एरिया मुनक से काबू कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा ट्रांसफार्मर कॉइल से 26 किलो 580 ग्राम तांबा तार, वारदात में इस्तेमाल एर्टिगा कार और वारदात को अंजाम देने में प्रयोग औजार बरामद किए गए। पूछताछ में पाया गया कि आरोपियों ने दिनांक नौ दिसंबर को मुनक थाना के एरिया बंबरेहड़ी से ट्रांसफर चोरी कर वारदात को अंजाम दिया था । जिस संबंध में नामालूम आरोपियों के खिलाफ थाना मुनक में ट्रांसफार्मर चोरी के तहत मुकदमा नल दर्ज किया गया था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने थाना मुनक और असंध के इलाका से करीब 50 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातो को कबूल किया है। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश करके चार दिन का रिमांड हासिल किया गया है। जिसमें आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व उनके द्वारा की गई सभी वारदातों का पता लगाकर खुलासा किया जाएगा तथा उनके गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी कर ट्रांसफार्मर चोरी की अन्य वारदातों में भी बरामदगी की जाएगी।