सड़क हादसे में पूर्व विधायक के बेटे की मौत
Mar 15, 2025, 13:40 IST

बताया जा रहा है कि निपुण और उसका दोस्त पार्थ राठौड़ (25) अमेज कार में सवार थे। स्पीड में कार बेकाबू होकर डिवाइडर पार कर गई, जिससे ये हादसा हुआ।
थाने के हैड कॉन्स्टेबल रतनाराम ने बताया कि होंडा कार में बाड़मेर हाल उम्मेद हेरिटेज निवासी निपुणराज सिंह और उनका रिश्तेदार उम्मेद हेरिटेज निवासी पार्थ राठौड़ दोनों सवार थे। दोनों डीपीएस चौराहे की तरफ गए थे। रात में वहीं से दोबारा उम्मेद हेरिटेज स्थित अपने घर लौट रहे थे।
इसी दौरान स्पीड में आ रही कार अचानक अनियंत्रित हो गई और एक फीट ऊंचे डिवाइडर को पार कर दूसरी तरफ चली गई। हादसा देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को बाहर निकाला और एम्स हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां निपुणराज सिंह की मौत हो गई। जबकि पार्थ राठौड़ घायल है, जिसका इलाज चल रहा है।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024