फिल्म अभिनेता सलमान खान की कार को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट
Apr 14, 2025, 13:22 IST

पुलिस के अनुसार फिल्म अभिनेता सलमान खान को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप पर उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी में दावा किया गया है कि वे अभिनेता के घर में घुसकर मारेंगे और उनकी कार को बम से उड़ा देंगे। इस धमकी की शिकायत मुंबई पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज कर ली है और धमकी देने वाले की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस धमकी भरे मैसेज के मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने तत्काल बांद्रा स्थित सलमान खान के निवास गैलेक्सी अपार्टमेंट पर सुरक्षा की समीक्षा की और सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही सलमान खान को और उनके परिवार के सदस्यों को पुलिस सुरक्षा के दायरे में रहने का निर्देश दिया गया है।
पिछले साल बिश्नोई गैंग से जुड़े शूटरों ने सलमान के घर पर गोलियां चलाई थीं, जिसके बाद अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। पिछले दो सालों में यह पांचवीं बार है जब अभिनेता को जान से मारने की धमकी मिली है। सलमान खान के पिता सलीम खान को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इतना ही नहीं पिछले साल, मुंबई पुलिस ने अभिनेता की पनवेल स्थित उनके फार्महाउस में हत्या की साजिश का भी पर्दाफाश किया था। लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के शूटर कथित तौर पर अभिनेता का पीछा कर रहे थे और फार्महाउस पर पहुंचने पर उन्हें मारने की योजना बना रहे थे। फिलहाल पुलिस धमकी देने वाले का काल ट्रेस कर रही है।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024