संसद भवन की लॉन में मनाया जाएगा 135वीं डॉ. अंबेडकर जयंती का समारोह
Apr 13, 2025, 13:52 IST

उसके बाद यह कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे तक जनता के लिए खुला रहेगा। डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन (डीएएफ) उन लोगों की सहायता करेगा, जो बाबासाहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। आम जनता को अलीपुर रोड स्थित डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक (डीएएनएम) तक ले जाने के लिए डीएएफ की ओर से विशेष बसों का इंतजाम किया गया है।
डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन (डीएएफ)
डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन का गठन बाबासाहेब डॉ. बीआर अंबेडकर के संदेश और विचारधाराओं का प्रसार करने के लिए किया गया था। 1991 में बाबासाहेब डॉ. बीआर अंबेडकर की शताब्दी समारोह समिति का गठन किया गया था और इसकी अध्यक्षता भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री ने की थी। इस समिति ने डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन (डीएएफ) की स्थापना करने का निर्णय लिया। 24 मार्च, 1992 को स्वायत्त निकाय डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन (डीएएफ) की स्थापना केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तत्वावधान में की गई थी, जिसका उद्देश्य अखिल भारतीय स्तर पर बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर के विचारों और दृष्टिकोणों को आगे बढ़ाने के लिए कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित करना था।
डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक (डीएएनएम)
डॉ . अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक (डीएएनएम) बाबासाहेब डॉ. बीआर अंबेडकर के जीवन, कार्य और योगदान को संरक्षित करने और प्रदर्शित करने के लिए समर्पित है। डॉ. बीआर अंबेडकर एक प्रसिद्ध समाज सुधारक, वक्ता, प्रख्यात लेखक, इतिहासकार, न्यायविद, मानवविज्ञानी और राजनीतिज्ञ थे। डीएएनएम संग्रहालय में डॉ. अंबेडकर के जीवन से संबंधित व्यक्तिगत सामान, तस्वीरें, पत्र और दस्तावेजों का संग्रह है। इसमें उनकी शिक्षा, सामाजिक सुधार आंदोलन और राजनीतिक करियर शामिल हैं। उनके भाषणों और साक्षात्कारों को दिखाने के लिए ऑडियो-विजुअल प्रदर्शन भी हैं।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024