Pal Pal India

भोजन, औषधि, उर्वरक और मधुर गीत देते हैं पक्षी: डॉ. बंसल

जैन स्कूल में पक्षियों को दाना-पानी के लिए सकोरे व प्लेट वितरित 
 
भोजन, औषधि, उर्वरक और मधुर गीत देते हैं पक्षी: डॉ. बंसल 
सिरसा, 10 जुलाई। बंसल हॉस्पिटल वाल्मीकि चौक की 45वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चल रहे मानव सेवा के कार्यक्रमों के तहत अस्पताल के सभी चिकित्सकों डॉ. एमआर बंसल, डॉ. प्रोमिला बंसल, डॉ. महीप बंसल व डॉ. शैलजा बंसल ने जैन स्कूल में पक्षियों को दाना-पानी देने के लिए पानी के 45 सकोरे और प्लेटें भेंट की। 
इस दौरान उपस्थित स्टाफ व बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ. महीप बंसल ने कहा कि मानव समाज में पक्षियों के सदैव महत्वपूर्ण स्थान रहा है। वे हमें भोजन, औषधि, उर्वरक और मधुर गीत प्रदान करते हैं। इसके अलावा वे परागण की भी एक बड़ी वजह हैं। इसके साथ मनोरंजन के विभिन्न स्रोतों के रूप में उनका प्रयोग किया जाता है। पक्षी हानिकारण फसल कीटों को नष्ट करके जैव नियंत्रण में भी हमारी मदद करते हैं। 
डॉ. शैलजा बंसल ने कहा कि जो लोग पशु-पक्षियों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करते हैं, उनके ऊपर सदैव ईश्वर की कृपा बनी रहती है और उन्हें सब प्रकार की समस्याओं से मुक्ति प्राप्त होती है। पशु-पक्षी इस कुदरत का अनमोल उपहार हैं जो कुदरत के संतुलन को बनाए रखने में भी अत्यंत सहायक साबित होते हैं। 
डॉ. एमआर बंसल व डॉ. प्रोमिला बंसल ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और श्रावण के प्रथम सोमवार की बधाई देते हुए कहा कि यह दुर्लभ संयोग है जो इस बार दो सावन हैं और भगवान भोलेनाथ की कृपा सभी पर बरस रही है। उन्होंने बच्चों को पशु-पक्षियों की सेवा के प्रति प्रेरित किया और कहा कि गर्मियों में पशु-पक्षियों के लिए पीने के पानी और दाने चारे की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि वे गर्मी में व्याकुल न हों। इस मौके पर स्कूल स्टाफ के सदस्यों व प्रबंधन ने सभी डॉक्टरवृंद का स्वागत किया और यहां आने के लिए आभार प्रकट किया। भोजन, औषधि, उर्वरक और मधुर गीत देते हैं पक्षी: डॉ. बंसल
जैन स्कूल में पक्षियों को दाना-पानी के लिए सकोरे व प्लेट वितरित
सिरसा, 10 जुलाई। बंसल हॉस्पिटल वाल्मीकि चौक की 45वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चल रहे मानव सेवा के कार्यक्रमों के तहत अस्पताल के सभी चिकित्सकों डॉ. एमआर बंसल, डॉ. प्रोमिला बंसल, डॉ. महीप बंसल व डॉ. शैलजा बंसल ने जैन स्कूल में पक्षियों को दाना-पानी देने के लिए पानी के 45 सकोरे और प्लेटें भेंट की। 
इस दौरान उपस्थित स्टाफ व बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ. महीप बंसल ने कहा कि मानव समाज में पक्षियों के सदैव महत्वपूर्ण स्थान रहा है। वे हमें भोजन, औषधि, उर्वरक और मधुर गीत प्रदान करते हैं। इसके अलावा वे परागण की भी एक बड़ी वजह हैं। इसके साथ मनोरंजन के विभिन्न स्रोतों के रूप में उनका प्रयोग किया जाता है। पक्षी हानिकारण फसल कीटों को नष्ट करके जैव नियंत्रण में भी हमारी मदद करते हैं। 
डॉ. शैलजा बंसल ने कहा कि जो लोग पशु-पक्षियों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करते हैं, उनके ऊपर सदैव ईश्वर की कृपा बनी रहती है और उन्हें सब प्रकार की समस्याओं से मुक्ति प्राप्त होती है। पशु-पक्षी इस कुदरत का अनमोल उपहार हैं जो कुदरत के संतुलन को बनाए रखने में भी अत्यंत सहायक साबित होते हैं। 
डॉ. एमआर बंसल व डॉ. प्रोमिला बंसल ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और श्रावण के प्रथम सोमवार की बधाई देते हुए कहा कि यह दुर्लभ संयोग है जो इस बार दो सावन हैं और भगवान भोलेनाथ की कृपा सभी पर बरस रही है। उन्होंने बच्चों को पशु-पक्षियों की सेवा के प्रति प्रेरित किया और कहा कि गर्मियों में पशु-पक्षियों के लिए पीने के पानी और दाने चारे की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि वे गर्मी में व्याकुल न हों। इस मौके पर स्कूल स्टाफ के सदस्यों व प्रबंधन ने सभी डॉक्टरवृंद का स्वागत किया और यहां आने के लिए आभार प्रकट किया।