नशा स्वस्थ समाज के लिए अभिशाप: एसपी विक्रांत भूषण
Mar 22, 2025, 20:10 IST

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जब समाज का प्रत्येक नागरिक अपनी गली, मोहल्ले तथा गांव की पूरी जिम्मेवारी लेगा तभी हम इस अभियान में पूरी तरह से कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को यह प्रण लेना होगा कि न तो वह स्वयं नशा करेगा और न ही अपने आस-पास के लोगों को नशा करने देगा। उन्होंने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा खेलों में लगाएं तथा बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने मां-बाप तथा इलाके का नाम रोशन करें। नशे के खिलाफ चलाए जा रही मुहिम में आमजन आगे आकर अग्रणी भूमिका निभाए तथा और अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि नशा को समाज से पूरी तरह से नष्ट किया जा सके।
एसपी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने लक्ष्य का निर्धारण कर कड़ी मेहनत के बलबूते पर अपनी मंजिल प्राप्त कर अपने मां-बाप के सपनों को साकार करें। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाई जाएगी तथा नशे के सौदागरों की खोज खबर लेकर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है तथा आमजन को नशे के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों तथा आमजन के सहयोग से अब तक जिला के 157 गांवों तथा शहर सिरसा व ऐलनाबाद के 12 वार्ड को नशा मुक्त किया जा चुका हैं।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024