डेरा बाबा भूमणशाह के जन्मोत्सव पर देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु
Apr 14, 2025, 20:43 IST

डेरे के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज ने उदसीन संत बाबा भूमणशाह महाराज के जन्मोत्सव की श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर देश सेवा व समाजसेवा के लिए हमेशा तैयार रहने का आह्वान किया और बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर जयंती की श्रद्धालुओं को बधाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अखंड पाठ के भोग के साथ हुआ और गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्म महाराज ने रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर तथा रस्सा कस्सी मुकाबले का शुभारंभ किया। इन कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर कर भाग लिया।
डेरे के सेवक सचिव विनोद एडवोकेट ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को हर आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई गईं। जन्मोत्सव कार्यक्रम में अनेक राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सत्संग का श्रवण किया और बाबा का आशीर्वाद लिया।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024