थलपति विजय अभिनीत फिल्म 'लियो' रिलीज होते ही पैन इंडिया लेवल पर हुई पॉपुलर
थलपति विजय अभिनीत फिल्म 'लियो' रिलीज होते ही पैन इंडिया लेवल पर हुई पॉपुलरसुपरस्टार थलपति विजय की बहुप्रतीक्षित तमिल एक्शन-थ्रिलर ‘लियो’ रिलीज होने के बाद सभी सीमाओं को तोड़कर दर्शकों का दिल जीत रही है। लोकेश कनगराज निर्देशित यह फिल्म लोकेश कनगराज सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा है और सेंसेशनल ब्लॉकबस्टर बनने के लिए तैयार है।
‘लियो’ के पैन इंडिया लेवल पर मशहूर होने का प्रमुख कारण बॉलीवुड के दिग्गज संजय दत्त की उपस्थिति भी है, जो फिल्म में विलेन की भूमिका में है। फिल्म में संजय दत्त की मौजूदगी ने उत्तर भारतीय बाजारों में उत्साह को बढ़ा दिया है और इसकी एडवांस्ड बुकिंग अभूतपूर्व लेवल तक बढ़ गई है। यह फिल्म एक उदाहरण स्थापित कर रही है कि कैसे एंटरटेनमेंट की कोई बाउंड्री नहीं होती।थलापति विजय, संजय दत्त और फिल्म की पूरी टीम सिनेमा के एक नए युग का मार्ग प्रशस्त कर रही है, जो पूरे भारत में दर्शकों को एकजुट करती है। पूरे भारत में सिनेमा के नए नियमों को लिखते हुए ‘लियो’ को एक ऐतिहासिक सफलता दिलाने के लिए सारे सितारे एकजुट हो गए हैं।