दसमी की रात भी कोलकाता में लगातार होती रही बारिश
Updated: Oct 25, 2023, 11:59 IST

कोलकाता, 25 अक्टूबर 2023महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में विजयदशमी की रात भी लगातार बारिश होती रही है। मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बुधवार सुबह बताया गया है कि कोलकाता में 8.9 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। इसके अलावा तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से दो डिग्री कम है। जबकि न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य है। हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहा है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग में भी हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहा है।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024