पंचकूला शिक्षा विभाग का क्लर्क 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
Mar 24, 2025, 21:12 IST

एंटी करप्शन ब्यूरो हिसार के इंस्पेक्टर अजीत गिल ने बताया कि फतेहाबाद के गांव चिंदड़ निवासी कालूराम ने एसीपी को शिकायत देकर बताया था कि उसके पिता शिक्षा विभाग में कार्यरत थे, जिनकी अब मौत हो चुकी है। पिता की मौत के बाद वह एक्सग्रेशिया के तहत शिक्षा विभाग में नौकरी के लिए प्रयास कर रहा है। इसको लेकर फतेहाबाद कोर्ट में केस भी चल रहा है। इस दौरान उसकी मुलाकात पंचकूला शिक्षा विभाग में कार्यरत कुलदीप से हुई। कुलदीप ने उसे केस में मदद करने और नौकरी दिलवाने के नाम पर कुल 1 लाख 60 हजार रुपये रिश्वत मांगी। कुलदीप ने कहा कि इसमें से उसे एक लाख रुपये चीफ सेक्टरी ऑफिस में जबकि 60 हजार रुपये अन्य कर्मचारियों को देने पड़ेंगे। इसमें से वह 20 हजार रुपये पहले उसे दे दे जबकि बाकी पैसे फैसला होने के बाद देने की बात कही। इसके बाद कालूराम ने इस बारे एसीपी हिसार को शिकायत की थी। इस पर एसीबी के इंस्पेक्टर दलबीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने जाल बिछाकर क्लर्क कुलदीप को फतेहाबाद कोर्ट में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट नगरपरिषद फतेहाबाद के एक्सइन अमित कुमार व जेई लोकेन्द्र को साथ थे।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024