शतक बनाने के करीब विराट, भरत के साथ 50 रन की सांझेदारी; स्कोर 393/5

अहमदाबाद, 12 मार्च। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट के चौथे दिन पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर भारतीय टीम ने 393 रन बना लिए हैं। लंच के बाद विराट कोहली (97 रन) और श्रीकर भरत (44 रन) बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्हें नाथन लायन ने पीटर हैंड्सकांब के हाथों कैच करवाया।
रवींद्र जडेजा 23 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें टॉड मर्फी ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच कराया। जडेजा ने कोहली के साथ 170 बॉल पर 64 रन की साझेदारी की। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज भारत ने 289/3 से पारी को आगे बढ़ाया। इससे पहले, कंगारुओं ने पहली पारी में 480 रन बनाए।
अय्यर की कमर में दर्द
श्रेयस अय्यर की कमर के निचले हिस्से में दर्द है। उन्हें स्केन के लिए भेजा गया है। इस कारण, भरत को अय्यर की जगह भेजा गया है।
39 महीने बाद आ सकता है शतक
कोहली के बैट से 8 मैच, 15 पारी और 14 महीनों बाद टेस्ट में फिफ्टी आई है। उन्होंने 11 जनवरी 2022 को साउथ अफ्रीका में फिफ्टी लगाई थी। कोहली अभी नाबाद हैं, अगर वे शतक लगाते हैं तो टेस्ट में 1205 दिन और 39 महीने बाद उनका टेस्ट शतक होगा।
उन्होंने 23 नवंबर 2019 को आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ 27वां टेस्ट शतक लगाया था। ऐसे में अगर चौथे दिन वे शतक लगाते हैं तो टेस्ट में 3 साल 3 महीने और 2 सप्ताह बाद उनके बैट से टेस्ट शतक लगेगा।
ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट
पहला: 21वें ओवर की आखिरी बॉल पर रोहित शर्मा शॉर्ट एक्सट्रा कवर पर खड़े लाबुशेन को कैच दे बैठे। कुहनेमन को पहला विकेट मिला।
दूसरा: टॉड मर्फी ने चेतेश्वर पुजारा को एलबीडब्ल्यू कर दिया।
तीसरा: शुभमन गिल को नाथन लायन ने एलबीडब्ल्यू कर दिया।
चौथा: जडेजा टॉड मर्फी की बॉल पर शॉर्ट लॉन्ग ऑन पर खड़े उस्मान ख्वाजा को आसानी से कैच दे गए।