Pal Pal India

शुभमन गिल ने तीन महीने में जमाया 5वां इंटरनेशनल शतक

भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट 
 
शुभमन गिल ने तीन महीने में जमाया 5वां इंटरनेशनल शतक 

अहमदाबाद, 11 मार्च। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का दूसरा सेशन समाप्त हो गया है।

चाय ब्रेक तक भारत ने पहली पारी में दो विकेट पर 188 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल व विराट कोहली की जोड़ी नाबाद है।

गिल टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा कर चुके हैं, उन्होंने तीन महीने के अंदर 5वां शतक जमा दिया है।

चेतेश्वर पुजारा 42 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें टॉड मर्फी ने एलबीडब्ल्यू  किया। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने। उनसे पहले कप्तान रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए।

भारतीय बल्लेबाजों ने 36/0 के स्कोर से दिन की शुरुआत की। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 480 पर ढेर हो गई। 

भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट का स्कोरकार्ड 

इस तरह गिरे टीम इंडिया के विकेट

पहला: 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा शॉर्ट एक्सट्रा कवर पर खड़े लाबुशेन को कैच दे बैठे। कुहनेमन को पहला विकेट मिला।
दूसरा: टॉड मर्फी ने चेतेश्वर पुजारा को एलबीडब्ल्यू कर दिया।
गिल-पुजारा के बीच 113 रन की साझेदारी
शतकवीर शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 248 बॉल पर 113 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी ने भारतीय टीम को पहले झटके से उबारा। टीम ने 74 रन पर रोहित शर्मा का विकेट गंवाया था, तब रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए थे। रोहित ने गिल के साथ 126 बॉल पर 74 रन की ओपनिंग शेयरिंग किया।