Pal Pal India

मऊ के मेराज का दिल्ली कैपिटल्स टीम में नेट बॉलर के रूप में चयन

 
मऊ के मेराज का दिल्ली कैपिटल्स टीम में नेट बॉलर के रूप में चयन
मऊ, 18 मई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दिल्ली कैपिटल्स टीम ने नेट बॉलर के रूप में मऊ के मेराज खान का चयन किया है। उनके चयन पर परिजनों के साथ जनपद में खुशी की लहर है।

मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना के शेखवाड़ा गांव निवासी अशफाक खान के पुत्र मेराज का शुरू से क्रिकेट के प्रति लगाव था। खेल के प्रति उसकी चाह और घर की माली हालत भी उसका क्रिकेट के प्रति लगाव कम नहीं किया।

पिता वर्तमान में दिल्ली में ई-रिक्शा चलाकर पूरे परिवार का पेट पालते हैं। मेराज की पत्नी शबनम प्राइवेट स्कूल में नौकरी कर घर खर्च में आर्थिक मदद कर मेराज के हौसले को पंख देती है। माता परवीन तीन बेटियों व एक छोटे बेटे के साथ पूरे परिवार को संभालती हैं।

उल्लेखनीय है कि मऊ शहर के वेदांत क्रिकेट क्लब से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले 30 वर्षीय मेराज खान क्रिकेट के जुनून के प्रति टीम में हर किसी का चहेता था। मेराज ने कड़ी मेहनत और लगन के बल पर क्रिकेट की बारिकियों को सीखा। शुरुआती दौर में मऊ में अपने सहपाठी सुंदरम दुबे के साथ प्रशिक्षण लिया और जब उन्हें लगा कि हम कुछ अलग कर सकते हैं और मऊ में क्रिकेट के प्रति कोई विशेष व्यवस्था नहीं थी तो पिता के पास जाकर वर्ष 2017 में दिल्ली के अकैडमी एसबी यूथ में कोच अनिल के पास एडमिशन ले लिया। दिन-रात कड़ी मेहनत करके आज आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में नेट बॉलर के रूप में मेराज का चयन किया है। उनके चयन से गांव और जनपद का नाम रोशन किया है और लोग मेराज की इस सफलता पर गदगद हैं।

इससे पहले भी मेराज मलेशिया सुपर सिक्स, श्रीलंका ट्राइंगुलर सीरीज एवं नेपाल, थाईलैंड में होने वाले लीग में भाग ले चुके हैं। इससे पहले रणजी ट्रॉफी का ट्रायल दिया था, लेकिन विफल हो गए थे। यह विफलता उनके हौसले को कम नहीं कर सकी और आखिरकार वह दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए नेट बॉलर के रूप में चयनित होने में सफल हुए।

अपने चयन पर उनसे हुई खास बातचीत में उन्होंने बताया कि क्रिकेट में ही अम्पायरिंग आदि करके वे कुछ खर्च निकाल लेते हैं। मेराज खान के चयन होने पर वेदांत क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने कहा कि यह मऊ व क्लब के लिए गौरव का क्षण है। वहीं सर्वसहाय फाउंडेशन के फाउंडर प्रमोद कुमार का कहना है कि मेराज की सफलता मऊ के लिए गौरव की बात है। संस्था शीघ्र ही मेराज को मऊ या दिल्ली में सम्मानित करेगी।