Pal Pal India

वानखेड़े में 11 बरस बाद बरसा भारत

ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया; राहुल की हाफ सेंचुरी, जडेजा के साथ जोड़े 108 रन 
 
वानखेड़े में 11 बरस बाद बरसा भारत 

मुंबई, 18 मार्च। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक दिवसीय श्रृंखला के पहले चैलेंज में 5 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 11 साल बाद वनडे में जीत हासिल की। जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। सीरीज का दूसरा वनडे 19 मार्च को वाइजैग में खेला जाएगा।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 39.5 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इस जीत में केएल राहुल का 13वां अद्र्धशतक और जडेजा के साथ 108 रनों की नाबाद शतकीय साझेदारी ने अहम योगदान दिया। ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने नाबाद 45 रन बनाए, दो विकेट लिए और एक शानदार कैच पकड़ा।
टॉप ऑर्डर नहीं चला, मिडिल ऑर्डर ने संभाली जिम्मेदारी
189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर खास प्रदर्शन नहीं कर सका। एक समय टीम ने 39 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। यहां इशान किशन 3, विराट कोहली 4 और सूर्यकुमार यादव 0 रन पर आउट हुए।

ऐसे में मिडल ऑर्डर में खेलने आए केएल राहुल (नाबाद 75 रन), कप्तान हार्दिक पंड्या (25 रन) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 45 रन) ने टीम की नैया पार लगाई। राहुल ने पहले पंड्या के साथ 55 बॉल पर 44 रन जोड़े। फिर जडेजा के साथ 122 बॉल पर 108* रनों की साझेदारी कर बचा हुआ काम पूरा किया।

वानखेड़े में लगातार 3 मुकाबले हारे थे
टीम इंडिया को वानखेड़े स्टेडियम में आखिरी जीत अक्तूबर 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी। इसके बाद टीम ने यहां 3 मुकाबले खेले, पर तीनों में हार मिली। 2015 में साउथ अफ्रीका ने 214 रन, 2017 में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट और 2020 में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से भारत को हराया।
वल्र्ड कप साल में वानखेड़े की यह जीत इसलिए भी यादगार है क्योंकि यहीं 2 अप्रैल 2011 की रात भारत ने श्रीलंका को हराकर दूसरी बार वनडे वल्र्ड कप जीता था।

इस तरह गिरे भारत के विकेट...

पहला: दूसरे ओवर की छठी बॉल पर स्टोइनिस ने इशान किशन को एलबीडब्ल्यू कर दिया।
दूसरा: 5वें ओवर की 5वीं बॉल पर मिचेल स्टार्क ने विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू कर दिया।
तीसरा: सूर्या 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर एलबीडब्ल्यू हुए। स्टार्क ने लगातार दो बॉलों पर दो विकेट लिए।
चौथा: 11वें ओवर की दूसरी बॉल पर स्टार्क ने गिल को पॉइंट की दिशा में लाबुशेन के हाथों कैच कराया।
पांचवां: 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर स्टोइनिस ने पंड्या को कैमरून ग्रीन के हाथों कैच कराया।

मार्श का आतिशी अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया 188 पर सिमटी
टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर ऑल आउट हो गई। ओपनिंग करने आए मिचेल मार्च ने 65 बॉल पर 81 रनों की आतिशी पारी खेली। जोश इंग्लिस ने 26 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 22 रनों का योगदान दिया।

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी व मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा को दो विकेट मिले। कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या को एक-एक विकेट मिला।

आखिरी 19 रन बनाने में 5 विकेट गंवाए
ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी पांच विकेट 19 रन के अंदर गंवा दिए। टीम को पांचवां झटका 169 रन के स्कोर पर लगा, तब जोश इंग्लिस शमी की बॉल पर बोल्ड हो गए थे। इस विकेट के बाद टीम के कैमरून ग्रीन 174, मार्कस स्टोइनिस 184, ग्लेन मैक्सवेल 184, सीन एबॉट 188 और एडम जांपा भी 188 रन के टीम स्कोर पर आउट हो गए। इस तरह कंगारू टीम ने 19 रन के अंदर ही आखिरी 5 विकेट गंवा दिए।

यूं गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट

पहला: दूसरे ओवर की छठी बॉल पर सिराज ने ट्रेविस हेड को बोल्ड कर दिया।
दूसरा: भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने 13वें ओवर की तीसरी बॉल पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। बॉल बल्ले का एज लेकर राहुल के ग्लव्स में पहुंची।
तीसरा: 20वें ओवर की चौथी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने मार्श को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया।
चौथा: कुलदीप की बॉल पर जडेजा ने करीब 10 फीट डाइव लगाते हुए लाबुशेन का शानदार कैच पकड़ा।
पांचवां: 28वें ओवर की पांचवीं बॉल पर शमी ने इंग्लिस को बोल्ड किया। इंग्लिस शमी की बॉल को ऑफ की ओर खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप पर लगी।
छठा: 30वें ओवर की तीसरी बॉल पर शमी ने कैमरून ग्रीन को बोल्ड कर दिया।
सातवां: 32वें ओवर की तीसरी बॉल पर माक्र्स स्टोइनिस को मोहम्मद शमी ने गिल के हाथों कैच कराया।
आठवां: रवींद्र जडेजा ने ग्लेन मैक्सवेल को पंड्या के हाथों कैच कराया।
नौवां: 34वें ओवर की चौथी बॉल पर सिराज ने सीन एबॉट को गिल के हाथों कैच करा दिया।
दसवां: जांपा को 36वें ओवर की चौथी गेंद पर सिराज ने विकेट कीपर राहुल के हाथों कैच कराया।