Pal Pal India

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट, चौथे दिन का खेल समाप्त

विराट कोहली ने बनाए 186 रन, टीम इंडिया 571 पर ऑलआउट 
 
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट, चौथे दिन का खेल समाप्त 

अहमदाबाद, 12 मार्च। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चौथे टेस्ट का चौथा दिन पूरी तरह टीम इंडिया व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम रहा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विराट ने 1205 दिन, 23 मैच और 41 पारियों के बाद इस फॉर्मेट में शतक जमाया।
विराट कोहली की 186 रनों की लंबी पारी के दम पर इंडिया ने अपनी पहली पारी में 571/9 का स्कोर बनाया। विराट भारतीय पारी में आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। चोटिल श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए नहीं आए।
चौथे दिन खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बिना नुकसान के 3 रन बनाए। ओपनर ट्रेविस हेड (3*) के साथ वॉचमैन मैथ्यू कुहनेमन (0*) नाबाद पवेलियन लौटे। टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया पर 91 रन की बढ़त बनाई।

1205 दिन बाद कोहली का शतक
कोहली ने 23 नवंबर 2019 को आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ 27वां टेस्ट शतक जमाया था। यह उनका 28वां टेस्ट शतक है। अब कोहली के नाम 75 इंटरनेशनल शतक हो गए हैं। उन्होंने टेस्ट में 28, वनडे में 46 और टी-20 इंटरनेशनल में एक शतक जमाया है।


उमेश हुए रनआउट
उमेश यादव बिना एक भी गेंद खेले रन आउट हो गए। वे विराट कोहली की कॉल पर दो रन के लिए भागे थे लेकिन आउट फील्ड से डायरेक्ट थ्रो के कारण उन्हें विकेट गंवाना पड़ा। रविचंद्रन अश्विन 7 रन बनाकर नाथन लायन की गेंद पर आउट हुए।


अक्षर ने लगाए 4 छक्के
अक्षर पटेल 79 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हुए। उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के लगाए और विराट के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी भी की। पांचवां विकेट श्रीकर भरत के रूप में गिरा। वे 44 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन लायन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच कराया। भरत ने कोहली के साथ 84 रन की साझेदारी की। इससे पहले, रवींद्र जडेजा 23 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने कोहली के साथ 170 बॉल पर 64 रन की साझेदारी की। रविवार को भारत ने 289/3 से पारी को आगे बढ़ाया। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए।

इस प्रकार गिरे टीम इंडिया के विकेट


पहला: 21वें ओवर की आखिरी बॉल पर रोहित शर्मा शॉर्ट एक्सट्रा कवर पर खड़े लाबुशेन को कैच दे बैठे। कुहनेमन को पहला विकेट मिला।
दूसरा: टॉड मर्फी ने चेतेश्वर पुजारा को एलबीडब्ल्यू कर दिया।
तीसरा: शुभमन गिल को नाथन लायन ने एलबीडब्ल्यू कर दिया।
चौथा: जडेजा टॉड मर्फी की बॉल पर शॉर्ट लॉन्ग ऑन पर खड़े उस्मान ख्वाजा को आसान कैच दे बैठे।
पांचवां: लायन की बॉल पर श्रीकर भरत के बल्ले के अंदरुनी किनारे पर गेंद लगी और हैंड्सकम्ब ने कैच पकड़ा।
छठा: अक्षर पटेल मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हुए।
सातवां: रविचंद्रन अश्विन को नाथ लायन ने बाउंड्री पर कैच कराया।
आठवां: उमेश यादव रन आउट हुए।
नौवां: टॉड मर्फी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में विराट ने मार्नस लाबुशेन को कैच थमाया।