Pal Pal India

भारत-आस्ट्रेलिया का पहला वन डे मैच

हेड-मार्श कंगारू टीम की पारी शुरु करने मैदान में 
 
भारत-आस्ट्रेलिया का पहला वन डे मैच 

मुंबई, 17 मार्च। भारत-ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच मैच का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है।

ट्रेविस हेड व मिशेल मार्श ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करने उतरे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में बगैर नुकसान के एक रन बनाया।

एलेक्स कैरी कर रहे होटल में आराम


ऑस्ट्रेलिया के विकेट कीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी बीमार हैं। वे होटल में आराम कर रहे हैं, जबकि टॉप ऑर्डर बल्लेबाज डेविड वार्नर पूरी तरह फिट नहीं हैं। वॉर्नर दिल्ली टेस्ट में सिराज की गेंद पर चोटिल हो गए थे। उनकी पसलियों में चोट लगी थी। वे रिहैब के लिए स्वदेश लौट गए थे। वार्नर के साथ हरफनमौला एश्टन एगर भी टीम से जुड़ गए थे। वे 2 दिन पहले ही टीम से जुड़े थे।

वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों के चलते नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह हार्दिक पंड्या टीम की कमान संभाल रहे हैं। रोहित सीरीज के बाकी दो मैचों में रोहित ही टीम की कप्तानी करेंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

​​​​ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिश, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जांपा, मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट।

भारतीय टीम ने की थी शानदार शुरुआत


टीम इंडिया ने इस साल श्रीलंका व न्यूजीलैंड के खिलाफ दो अलग-अलग वनडे सीरीज में सभी छह मैच जीतकर शानदार शुरुआत की है। इन छह वनडे मैचों में शुभमन गिल ने तीन शतक और 113.40 की औसत के साथ 567 रन बनाए है। विराट कोहली ने भी सीमित ओवरों की खराब फॉर्म को पहले ही पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने इस साल 67.60 के शानदार औसत से 338 रन बनाए है।