Pal Pal India

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए ट्रायल 19 व 20 को

 
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए ट्रायल 19 व 20 को

फतेहाबाद, 18 नवंबर। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा खेलो हरियाणा के लिए जिला फतेहाबाद में विभिन्न खेलों की जिला स्तरीय ट्रायल 19 व 20 नवंबर को करवाई जाएगी। चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन से पहले 28 खेल विधाओं के खिलाडिय़ों का जिला स्तरीय ट्रायल 19 व 20 नवंबर को विभिन्न निर्धारित स्थानों पर करवाया जाएगा। ट्रायल के लिए खिलाडिय़ों को रिहायशी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र व 10वीं के प्रमाण पत्र की प्रति साथ लेकर आनी होगी। ट्रायल के लिए खिलाडिय़ों को सुबह 8 बजे निर्धारित स्थलों पर पहुंचना होगा। जिला खेल व युवा कार्यक्रम अधिकारी सतविंद्र गिल ने बताया कि 19 नवंबर को हॉकी के लिए राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसर धारनियां, फुटबॉल के लिए राजकीय महाविद्यालय भूना, खो-खो के लिए सत्यम स्कूल समैण व स्वीमिंग, रोविंग, कनोईंग, टेनिस, टेबल टेनिस खेलों के लिए भोडियाखेड़ा स्टेडियम में ट्रायल होगी। 20 नवंबर को एथलेटिक्स, साइक्लिंग, वेट लिफ्टिंग, कुश्ती, शूटिंग, जूडो, योगासना, फेसिंग, मलखंभ, वालीबॉल, थांग-ता के लिए भोडियाखेड़ा स्टेडियम में ट्रायल होगी। इसके अलावा कबड्डी के लिए राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसर समैण, बैडमिंटन के लिए अपैक्स पब्लिक स्कूल फतेहाबाद, गतका के लिए गुरूनानक अकेडमी रतिया, आर्चरी के लिए रॉयल पब्लिक स्कूल बहबलपुर, जिम्नास्टिक के लिए डीपीआरसी हाल सब्जी मंडी, बास्केट बाल व बॉक्सिंग के लिए एमएम कालेज फतेहाबाद में ट्रायल लिए जाएंगे।