Pal Pal India

मैराथन को लेकर तैयारियां मुकम्मल

 
 मैराथन को लेकर तैयारियां मुकम्मल
सिरसा, 19 नवंबर। पुलिस लाइन से कल 20 नवंबर को होने वाली मैराथन को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह साढ़े 5 बजे मैराथन शुरू होगी जिसमें लगभग 1 हजार प्रतिभागी शामिल होंगे। उपायुक्त पार्थ गुप्ता मैराथन के मुख्यातिथि होंगे जबकि अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन करेंगे। मैराथन को लेकर पुलिस लाइन को पूरी तरह से सजाया गया है। धावकों के दौड़ मार्ग को चूने से रेखांकित किया गया है वहीं झंडों से पुलिस लाइन की सजावट की गई है। क्षेत्र में नशावृत्ति को रोकने का माहौल पैदा करने के लिए सिरसा हेल्थ केयर व वूमन डेडीकेशन पत्रिका समूह की तरफ से यह आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम कन्वीनर संजना ने बताया कि सिरसा सीमांत जिला होने के कारण यहां ड्रग्स का काफी प्रभाव है। युवाओं को नशे से बचाने और खेलों के साथ जोडऩे के मकसद से मैराथन करवाई जा रही है। मैराथन में विजेता धावकों को 11 हजार रुपए व 5100 रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा वहीं पहले दस स्थान पर रहने वाले धावकों को गिफ्ट हैंपर प्रदान किए जाएंगे।