Pal Pal India

भारत ने श्रीलंका से लगातार 10वीं वनडे सीरीज जीती

 
भारत ने श्रीलंका से लगातार 10वीं वनडे सीरीज जीती

कोलकाता, 12 जनवरी।  भारत ने श्रीलंका से एक और वनडे सीरीज जीत ली है। टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारत ने 3 वनडे की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने श्रीलंका को लगातार दसवीं सीरीज में हराया है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में श्रीलंकाई टीम 39.4 ओवर में 215 रन पर ऑल आउट हो गई। उसकी ओर से डेब्यू मैच खेल रहे नुआनिदु फर्नांडो (50) ने अर्धशतकीय पारी खेली। विकेटकीपर बैटर कुसल मेंडिस 34 रन और वनिंदु हसरंगा 21 रन बनाकर आउट हुए। अविष्का फर्नांडो ने 20 रन बनाए। कप्तान दसुन शनाका 2 रन ही बना सके। भारत की ओर से स्पिनर कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए।। जबकि तेज गेंदबाज उमरान मलिक को 2 विकेट मिले। 215 रन के जवाब में भारतीय टीम ने 44वें ओवर में 6 विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना डाले। उसकी ओर से केएल राहुल ने 64 रन बनाए। जबकि उप कप्तान हार्दिक पंड्या ने 36 रनों की पारी खेली। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 75 रन जोड़े। एक समय भारतीय टीम ने 86 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन, पंड्या और राहुल ने टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाला। श्रीलंका के लाहिरू कुमारा और चमिका करुणारत्ने को 2-2 विकेट मिले। जबकि कसुन रजिथा के हिस्से एक सफलता आई। सीरीज का पहला वनडे टीम इंडिया ने 67 रनों से हराया। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। कोलकाता के कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान पर श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी को चुना। टीम 39.4 ओवर में 215 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की ओर से डेब्यू मैच खेल रहे नुआनिदु फर्नांडो (50) ने अर्धशतकीय पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस 34 रन और वनिंदु हसरंगा 21 रन बनाकर आउट हुए। अविष्का फर्नांडो ने 20 रन बनाए। कप्तान दसुन शनाका 2 रन ही बना सके। भारतीय टीम की ओर से स्पिनर कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए।। जबकि तेज गेंदबाज उमरान मलिक को 2 विकेट मिले। डेब्यू मैच खेल रहे नुआनिदु फर्नांडो ने पहला इंटरनेशनल अर्धशतक जमाया। उन्होंने 63 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उनकी पारी में 6 चौके शामिल रहे।