Pal Pal India

जीएनसी की 65वीं खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

 
जीएनसी की 65वीं खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

सिरसा, 18 नवंबर। राजकीय नेशनल महाविद्यालय की 65वीं खेलकूद प्रतियोगिता का महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संदीप गोयल द्वारा शुभारंभ किया गया। आज के इस कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के खिलाडिय़ों की मार्च पास्ट के साथ की गई। दो दिन तक चलने वाली कॉलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में अपने वक्तव्य में डॉ. संदीप गोयल ने आज के युग में खेलों के महत्व के बारे में बोलते हुए विद्यार्थियों को आह्वान किया कि आज भारत खेलों के क्षेत्र में एक बड़ी शक्ति के रूप में उभर रहा है। पिछले कुछ वर्षों से राजकीय नेशनल महाविद्यालय के विद्यार्थी भी यूनिवर्सिटी इंटर यूनिवर्सिटी एवं नेशनल लेवल के ऊपर अपनी छाप छोड़ रहे हैं जो महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है। इसके साथ उन्होंने सभी खिलाडिय़ों से कहा कि 2 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थी खेल भावना से हिस्सा लें ताकि खेलों के महत्व के बारे में सभी विद्यार्थियों को पता चल सके। इस अवसर पर महाविद्यालय के खेलकूद प्रभारी डॉ बलदेव सिंह एवं महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित था। आज की प्रतियोगिताओं में महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में मुस्कान प्रथम, निमिता द्वितीय व सुमन कुमारी तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह से शॉर्ट प्रतियोगिता में बस करो एवं ख्याति ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। लडक़ों के शॉट पुट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जितेंद्र द्वितीय द्वितीय स्थान पर विशेष एवं तृतीय हनुमान रहे । मंच संचालन कृष्ण गोपाल खजान सिंह व साक्षी मेहता के द्वारा किया गया।