Pal Pal India

BCCI: कोहली-द्रविड़ से विवाद से लेकर टी20 विश्व कप में हार तक

जानें बोर्ड ने चयन समिति को क्यों बर्खास्त किया
 
BCCI: कोहली-द्रविड़ से विवाद से लेकर टी20 विश्व कप में हार तक

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। साथ ही पांच पदों के लिए नए आवेदन भी मांगे हैं। साथ ही नई चयन समिति के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। बीसीसीआई का चेतन शर्मा की अगुआई वाली समिति को बर्खास्त करना आईसीसी टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन का नतीजा है। भारतीय टीम पिछले दो सालों में आईसीसी टूर्नामेंट्स में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। टीम दो बार नॉकआउट में हारी, तो एक बार ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा। इसके अलावा टीम के अंदर ही कलह भी चयन समिति को बर्खास्त करने की एक वजह रही हैचेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति को दिसंबर 2020 में नियुक्त किया गया था। इसमें देबाशीष मोहंत, सुनील जोशी और हरविंदर सिंह शामिल थे। हालांकि, आईसीसी इवेंट्स में टीम का प्रदर्शन और खराब होता गया। साथ ही चयनकर्ताओं और कुछ खिलाड़ियों के बीच विवाद से यह मामला और गंभीर हो गया। हाल ही में चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए टीम की घोषणा की थी। जब चयनकर्ताओं ने पहली बार एकसाथ चार सीरीज के लिए टीम की घोषणा की, तभी यह समझ में आ गया था कि आगे कुछ बड़ा होने वाला है।
अब बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए चेतन शर्मा की अगुआई वाली चार सदस्यीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया। हम आपको बीसीसीआई के इस फैसले के पीछे की कुछ बड़ी वजहें बता रहे हैं...