Pal Pal India

तमन्ना भाटिया के साथ मालदीव से लौटे विजय वर्मा पैपराजी के सवालों पर भड़के

 
तमन्ना भाटिया के साथ मालदीव से लौटे विजय वर्मा पैपराजी के सवालों पर भड़के
बॉलीवुड के नए कपल एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और एक्टर विजय वर्मा इस वक्त चर्चा में हैं। पिछले कई दिनों से दोनों के रिश्ते की चर्चा बॉलीवुड में हो रही है। कुछ दिनों पहले तमन्ना ने सोशल मीडिया के जरिए विजय के साथ अपने रिश्ते को फैंस के सामने कबूल किया था। हाल ही में दोनों छुट्टियां एन्जॉय करने मालदीव गए थे। वहां से लौटने के बाद दोनों एयरपोर्ट पर अलग-अलग गेट से बाहर आए। इस बार पैपराजी के एक सवाल पर विजय वर्मा थोड़ा नाराज हो गए।

तमन्ना की मालदीव ट्रिप की तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों एक साथ मालदीव में हैं। 31 अगस्त को दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर साथ थे, लेकिन बाहर आते वक्त दोनों अलग-अलग निकले। जब विजय वर्मा अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी ले रहे थे, तभी पपराज़ी ने उनसे पूछा, “आपकी यात्रा कैसी रही?क्या आप मालदीव के समुद्र में मौज-मस्ती करने गए थे?”

पैपराजी का सवाल सुनकर विजय वर्मा थोड़े नाराज हो गए और जवाब देते हुए कहा, “आप ऐसा नहीं कह सकते।” विजय को पैपराजी के ये कमेंट्स बिल्कुल भी पसंद नहीं आए। उनके इस बयान से उन्हें गुस्सा आ गया। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। नेटिजेंस ने कमेंट्स में पैपराजी को भी ट्रोल किया है।

दरअसल, 2023 का स्वागत करते हुएविजय वर्मा और तमन्ना भाटिया का किस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद से ही दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चा शुरू हो गई। फिर ‘लस्ट स्टोरी-2’ के प्रमोशन के दौरान खुलासा हुआ कि विजय और तमन्ना एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। फैंस को भी बॉलीवुड की ये नई जोड़ी काफी पसंद आई है।